Uttar Pradesh: शिक्षा विभाग में तबादले को लेकर बेसिक शिक्षा और माध्यमिक शिक्षा विभाग के बीच मतभेद

डीएन ब्यूरो

यूपी के माध्यमिक शिक्षा विभाग ने बीते सोमवार को 38 अफसरों की तबादला लिस्ट जारी की थी। जिस पर बेसिक शिक्षा विभाग ने आपत्ति जताते हुए रोक लगा दी है। इतना ही नहीं, मामले को लेकर बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी ने सीएम से मिलकर अपना पक्ष भी रखा है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर...



लखनऊः योगी सरकार के माध्यमिक और बेसिक शिक्षा विभाग के बीच मतभेद की खबर सामने आई है। दरअसल जिन 38 शिक्षा अफसरों के तबादले माध्यमिक शिक्षा विभाग ने किये हैं, उनमें 7 बीएसए के भी नाम शामिल हैं। इसमें बेसिक शिक्षा विभाग की राय नहीं ली गई थी। जिसको लेकर दोनों विभागों में मतभेद है। इन सभी 7 बीएसए के ट्रांसफर पर रोक लगाते हुए बेसिक शिक्षा विभाग ने दलील दी है की जब तक विद्यालयों में स्वेटर वितरण समेत यूपी टीईटी की परीक्षा नहीं सम्पन्न हो जाती, तब तक ये ट्रांसफर नहीं होगें।

यह भी पढ़ें: भाजपा ने घोषित की 59 जिलाध्यक्षों की लिस्ट, जानें किसको मिली कहां की जिम्मेदारी

वहीं जब इस प्रकरण के बारे में बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी से बात की गई तो उन्होनें कुछ भी बोलने से मना कर दिया। बता दें की जिन 38 अफसरों के ट्रांसफर आर्डर माध्यमिक शिक्षा विभाग ने जारी किये थे। उनमें लखनऊ, कानपुर, ललितपुर, बहराइच, जौनपुर जैसे जिलों में जिला विद्यालय निरीक्षक के पद के अफसर शामिल थे। जबकि इन जिलों में अभी भी स्वेटर वितरण का काम पूरा नहीं हो पाया है।


यह भी पढ़ें: बेखौफ अपराधियों के हौसले दिन-ब-दिन हो रहे बुलंद, बेघर छात्रों ने सीएम योगी से मांगी मदद 

बेसिक शिक्षा मंत्री ने सीएम से मुलाकात कर माध्यमिक शिक्षा विभाग के 22 अफसरों को बेसिक शिक्षा विभाग में भेजे जाने को लेकर आपत्ति जताई। साथ ही माध्यमिक और बेसिक शिक्षा विभाग के अफसरों के अलग-अलग संवर्ग किये जाने के लिए भी कहा। जिससे दोनों विभागों के कामकाज प्रभावित न हो।










संबंधित समाचार