CJI DY Chandrachud: जानिये सीजेआई चंद्रचूड़ की फिटनेस का राज, खान-पान और दिनचर्या पर किया ये खुलासा

डीएन ब्यूरो

उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ ने गुरुवार को शीर्ष अदालत परिसर में 'आयुष होलिस्टिक वेलनेस सेंटर' का उद्घाटन किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

सीजेआई ने वेलनेस सेंटर का किया उद्घाटन
सीजेआई ने वेलनेस सेंटर का किया उद्घाटन


नयी दिल्ली: भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने गुरुवार को अपनी लाइफ स्टाइल और खान-पान को लेकर बड़ा खुलासा किया। सीजेआई चंद्रचूड़ ने बताया कि वे शाकाहारी आहार अपनाते हैं। उन्होंने अपनी जीवनशैली के अभिन्न अंग के रूप में योग का नियमित अभ्यास करने की प्रतिबद्धता का भी खुलासा किया।

उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने शीर्ष अदालत परिसर में 'आयुष होलिस्टिक वेलनेस सेंटर' के उद्घाटन के मौके पर अपनी दिनचर्या से जुड़ी कई बातें साझा कीं। 

मुख्य न्यायाधीश चंद्रचूड़ ने कहा "मैं योगाभ्यास करता हूं। मैं आज सुबह 3:30 बजे योग करने के लिए उठा। इसके अलावा, मैं पिछले 5 महीनों से शाकाहारी आहार का पालन कर रहा हूं। मैं जीवन के समग्र पैटर्न पर ध्यान केंद्रित करने की कोशिश कर रहा हूं, आप जो भी शुरू करते हैं, आपका पैटर्न उससे शुरू होता है।"

सीजेआई चंद्रचूड़ ने कहा कि समग्र जीवनशैली न केवल न्यायाधीशों और उनके परिवारों के लिए, बल्कि स्टाफ सदस्यों के लिए भी बेहद महत्वपूर्ण है।

उन्होंने आगे कहा, "लगभग एक साल पहले मैंने पंचकर्म कराया था और अब मैं इसे दोबारा करने के

लिए उत्सुक हूं।"

 

न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ ने इस अवसर पर कहा, "मेरे लिए यह एक संतोषजनक क्षण है। मुख्य न्यायाधीश का पदभार संभालने बाद से ही इसके लिए प्रयास कर रहा था। मैं आयुर्वेद और समग्र जीवन शैली का समर्थक हूं। 

इस कार्यक्रम में आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल, आयुष मंत्रालय के राज्य मंत्री महेंद्र मुंजापारा और अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान (एआईआईए) के निदेशक प्रोफेसर (डॉ) तनुजा नेसारी भी शामिल रहे।










संबंधित समाचार