फरेंदा के नगर पंचायत अध्यक्ष ने कार्यालय से रजिस्टर चोरी का लगाया आरोप, ये बड़ा मामला पहुंचा थाने

डीएन संवाददाता

नगर पंचायत आनन्दनगर आजकल सुर्खियों में है। नगर पंचायत में कभी सभासदों का हो-हल्ला, कभी वेतन न मिलने से कर्मचारी द्वारा हंगामा। अब कार्यालय से रजिस्टर चोरी का मामला सामने आया है। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

नगर पंचायत कार्यालय  आनन्दनगर
नगर पंचायत कार्यालय आनन्दनगर


फरेंदा (महराजगंज): नगर पंचायत आनन्दनगर आजकल सुर्खियों में है। नगर पंचायत में कभी सभासदों का हो-हल्ला,कभी वेतन न मिलने से कर्मचारी द्वारा हंगामा, आज तो हद ही हो गई। नगर पंचायत अध्यक्ष विजय लक्ष्मी जायसवाल ने अपने कार्यालय से रजिस्टर चोरी होने का बड़ा आरोप लगाया है।

दी तहरीर
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा दिए गए तहरीर में बताया गया है कि नगर पंचायत आनन्दनगर परिसर में चोरी की बार-बार घटनायें घटित हो रही है। जिसके सम्बन्ध में उच्चाधिकारियों को भी अवगत कराया हाया है।  15 मार्च को मेरे कार्यालय का डिस्पैच रजिस्टर, जिसमें तमाम शासन (Government) की गोपनीय पत्र-प्रपत्र का प्रेषण किया जाता है, वह रजिस्टर मेरे चेम्बर की दराज में रखा गया था। जब 16 मार्च को मैंने दराज खोला तो वह डिस्पैच रजिस्टर गायब था। उसे चोरी कर लिया गया। काफी पूछताछ के बाद भी कार्यालय में नहीं मिला। कार्यालय अधीक्षक वेद प्रकाश गुप्ता द्वारा पूछने पर कहा गया कि रजिस्टर गायब व चोरी हो गया है। खोजने पर नहीं मिल रहा है। इसके उपरान्त अभी तक रजिस्टर न मिलना एक गंभीर मामला है। इस मामले की जाँच कर दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही किया जाए।
बोलीं ईओ
इस मामले में ईओ फरेंदा पूजा सिंह परिहार ने बताया कि आज सुबह मुझे स्टाप द्वारा पता चला है कि कोई रजिस्टर गायब हुआ है। क्यों कि अध्यक्ष सुबह 10 बजे सुबह आती है और 10:30 बजे चली जाती हैं। उनके जाते ही उनके कमरे में ताला लग जाता है। जब अध्यक्ष आती है तभी ताला खुलता है। इसकी शिकायत हमारे सभासदों ने भी की थी। मेरे कार्यालय के सभी अभिलेख सुरक्षित हैं। उनकी व्यक्तिगत कौन सी डायरी चोरी हुई है, इसकी मुझे जानकारी नहीं है।

बोले वरिष्ठ लिपिक 
नगर पंचायत आनन्दनगर में कार्यरत वरिष्ठ लिपिक वेदप्रकाश गुप्ता ने बताया कि मेरे ऊपर जो आरोप लगा है, वो गलत है। अध्यक्ष द्वारा मुझे डायरी गायब होने की बात बताई गई है।
चौकी प्रभारी ने कहा  
इस मामले में चौकी प्रभारी फरेंदा गंगाराम यादव ने बताया कि तहरीर मिली है जांच की जा रही है।










संबंधित समाचार