घुघली में बंदर के आतंक से नागरिक भयभीत, आधा दर्जन लोगों पर अब तक कर चुका हमला, दहशत के बाद भी मौके पर नहीं पहुंचे जिम्मेदार

महराजगंज जनपद के घुघली विकास खंड अंतर्गत ग्राम सभा रामपुर में अब तक एक बंदर दर्जनों लोगों को काटकर घायल कर चुका है। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 13 May 2024, 7:23 PM IST
google-preferred

घुघली (महराजगंज): विकास खंड के ग्रामसभा रामपुर बलडीहा में दर्जनों लोगों को बंदर के काटने का मामला प्रकाश में आया है।

नागरिकों द्वारा इसकी सूचना वन विभाग से लेकर नगर पालिका को दी बावजूद इसके जिम्मेदार अब तक मौके पर नहीं पहुंचे हैं।

इसको लेकर नागरिकों में भारी रोष व्याप्त है।

उत्तर टोला से लेकर दक्षिण टोला तक इस खूंखार बंदर का आतंक बना हुआ है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि कई बार वन विभाग को इसकी सूचना दी जा चुकी है।  

Published :