सीआईडी-क्राइम ब्रांच ने जब्त किया लाखों रूपये का गांजा, दो गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

राजस्‍थान के अपराध अन्‍वेषण विभाग (सीआईडी-क्राइम ब्रांच) की विशेष टीम ने झालावाड़ जिले में 200 किलोग्राम गांजा पकड़ा है। पुलिस के अनुसार, ट्रक के चालक और खलासी को गिरफ्तार कर लिया गया है। बरामद गांजे की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 40 लाख रुपये आंकी गई है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


जयपुर: राजस्‍थान के अपराध अन्‍वेषण विभाग (सीआईडी-क्राइम ब्रांच) की विशेष टीम ने झालावाड़ जिले में 200 किलोग्राम गांजा पकड़ा है। पुलिस के अनुसार, ट्रक के चालक और खलासी को गिरफ्तार कर लिया गया है। बरामद गांजे की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 40 लाख रुपये आंकी गई है।

अतिरिक्त महानिदेशक (अपराध) दिनेश एमएन ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि ओडिशा से गांजा तस्करी कर राजस्थान लाए जाने की सूचना मुखबिर से मिली थी। सूचना पर विशेष टीम गठित कर रविवार को झालावाड़ भेजी गई।

उन्होंने बताया कि सोमवार रात को मंडावर थाना क्षेत्र में एक संदिग्ध ट्रक राजस्थान सीमा में घुसा। अकलेरा की तरफ से आ रहा यह ट्रक नाकाबंदी स्थल से कुछ दूर पहले रुक गया और उसमें सवार चालक और खलासी उतर कर भागने लगे, जिन्हें पकड़ लिया गया।

अतिरिक्त महानिदेशक ने पूछताछ में चालक ने अपना नाम आरिफ रहमान (45) और खलासी ने अपना नाम वाजिद अली उर्फ टिंकू (35) बताया। दोनों ने बताया कि ट्रक में तरबूज लदा है जिसे वे ओडिशा से चित्तौड़गढ़ ला रहे थे। ट्रक छोड़कर भागने का कारण पूछे जाने पर दोनों में से किसी ने भी संतोषप्रद जवाब नहीं दिया।

अधिकारी ने बताया कि संदेह होने पर ट्रक की तलाशी ली गई और कुल पांच प्लास्टिक के कट्टे मिले। चार कट्टों में 42-42 किलोग्राम और पांचवें कट्टे में 32 किलोग्राम (कुल 200 किलोग्राम) गांजा भरा हुआ था। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे राजा खरियार रोड, ओडिशा से ये गांजा राजस्थान में बिजोलिया निवासी पप्पू अली के पास पहुंचाने वाले थे।

उन्होंने यह भी बताया कि पप्पू अली अपने साथी भंवर तेली के साथ कार में ट्रक के आगे-आगे चल रहा था। मामले में आगे जांच की जा रही है।










संबंधित समाचार