ईसाई धर्मगुरुओं ने मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी से गिरजाघरों की संपत्तियों की सुरक्षा करने का आग्रह किया

ईसाई समुदाय के प्रतिनिधियों के एक समूह ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगनमोहन रेड्डी से यहां मुलाकात की और उन्हें एक ज्ञापन देकर राज्य में गिरजाघरों की संपत्तियों की सुरक्षा करने का अनुरोध किया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 28 February 2023, 5:43 PM IST
google-preferred

अमरावती: ईसाई समुदाय के प्रतिनिधियों के एक समूह ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगनमोहन रेड्डी से यहां मुलाकात की और उन्हें एक ज्ञापन देकर राज्य में गिरजाघरों की संपत्तियों की सुरक्षा करने का अनुरोध किया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार यहां एक बैठक के दौरान, बिशप और अन्य ईसाई धर्मगुरुओं ने आंध्र प्रदेश में गिरजाघर की संपत्तियों को कथित तौर पर हड़पे जाने के प्रति रेड्डी का ध्यान आकृष्ट किया।

सोमवार को जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार, ‘‘उन्होंने मुख्यमंत्री के संज्ञान में लाया कि उनकी संपत्तियां हड़पी जा रही हैं और इसकी सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की।’’

प्रतिनिधियों ने एपी (आंध्र प्रदेश) फेडरेशन ऑफ चर्चेज के बैनर तले मुख्यमंत्री से मुलाकात की और उनसे परमार्थ संगठनों को स्थानीय कर से छूट देने का अनुरोध किया।

बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री ने उन्हें आश्वस्त किया कि उनके मुद्दों से नियमित रूप से सरकार को अवगत कराने के लिए जल्द ही एक सलाहकार नियुक्त किया जाएगा।

Published : 
  • 28 February 2023, 5:43 PM IST

Related News

No related posts found.