Haryana: उपनिरीक्षक को धमकाने के बाद चौकीदार ने उठाया ऐसा कदम, जानकर हैरान हो जाएंगे आप

जींद जिले में एक चौकीदार द्वारा कथित तौर पर पुलिस उप निरीक्षक को फोन पर धमकाने के बाद जहर खाने का मामला सामने आया है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 13 March 2023, 5:06 PM IST
google-preferred

जींद (हरियाणा): जींद जिले में एक चौकीदार द्वारा कथित तौर पर पुलिस उप निरीक्षक को फोन पर धमकाने के बाद जहर खाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि चौकीदार के खिलाफ आत्महत्या की कोशिश करने, सरकारी अधिकारी के काम में बाधा उत्पन्न करने सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस ने बताया कि परिजन, चौकीदार को गंभीर अवस्था में सामान्य अस्पताल ले गए जहां से उसे पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया गया है।

पुलिस ने बताया कि सदर थाना के जांच अधिकारी सत्यनारायण ने शिकायत की है कि सिवाहा गांव निवासी पवन ने गांव के चौकीदार रामदिया के खिलाफ चार पेड़ काटने की तहरीर दी थी।

उन्होंने बताया कि मामले में दोनों पक्षों को गत दिवस थाने में बुलाया गया था, लेकिन रामदिया थाने में नहीं आया और उसने जांच अधिकारी को फोन पर कॉल कर कहा कि वह थाने में नहीं आएगा।

सत्यनारायण ने आरोप लगाया कि रमदिया ने धमकी दी कि अगर उस पर दबाव बनाया गया तो वह आत्महत्या कर लेगा और पुलिस को भी गांव में नहीं घुसने देगा। उन्होंने बताया कि इसके बाद रामदिया ने कोई जहरीला पदार्थ निगल लिया।

सदर थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि सतनारायण की शिकायत पर चौकीदार रामदिया के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

No related posts found.