चित्रकूट: पुलिस हिरासत के बाद युवक की मौत के मामले में पूर्व सासंद ने सीएम को लिखा पत्र, सपा ने भी उठाया मुद्दा

डीएन संवाददाता

यूपी के चित्रकूट में पुलिस कस्टडी के बाद युवक की मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। जिसको लेकर पूर्व सासंद द्वारा सीएम को पत्र लिखा गया है। वहीं सपा ने भी इस मामले को लेकर सरकार पर हमला बोला है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

प्रतीकात्मक छवि पूर्व सांसद  भैरो प्रसाद मिश्रा
प्रतीकात्मक छवि पूर्व सांसद भैरो प्रसाद मिश्रा


चित्रकूट: जनपद के मानिकपुर थाना अंतर्गत पुलिस कस्टडी के बाद युवक की मौत के मामले को लेकर बांदा चित्रकूट से बीजेपी के पूर्व सांसद भैरो प्रसाद मिश्रा ने मुख्य्मंत्री योगी आदित्यनाथ को लेटर लिखकर उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। वहीं कल समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने अपने समाजवादी पार्टी के पेज पर बीजेपी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर हमला बोला था। 

यह भी पढ़ें | Mukhtar Ansari Death: मुख्तार अंसारी की मौत के बाद योगी सरकार पर भड़के सपा प्रमुख अखिलेश यादव, कहा- इनको सत्ता में बने रहने का कोई हक नहीं

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार सपा के द्वारा सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री योगी की पुलिस को हत्यारी पुलिस कहा, आगे लिखा कि कस्टोडियल डेथ में यूपी नंबर वन बनाने वाले मुख्यमंत्री की पुलिस निरंकुश , आम जन को इतना कष्ट देने वाली सरकार का सत्ता में रहने का कोई हक नहीं। 

14 जुलाई को शाम जुलुस के दौरान पुलिस ने 22 वर्षीय युवक अंशु को थाने ले गई थी। इसके बाद देर शाम रेलवे ट्रैक पर अंशु का शव पड़ा हुआ मिला था। जिसके बाद परिजनों ने मानिकपुर थाना पुलिस पर हत्या का आरोप लगाया था। फिलहाल एसपी ने थाना प्रभारी सहित चार पुलिस कर्मियों को निलंबित कर सभी पर मुकदमा दर्ज करने के आदेश दे दिए हैं।

यह भी पढ़ें | बलिया: सपा सांसद रमाशंकर राजभर ने बीजेपी पर लगाया वोट बैंक की राजनीति करने का आरोप










संबंधित समाचार