Bollywood: आलिया और रणबीर की ‘ब्रह्मास्त्र’ में हुई साउथ मेगास्टार चिरंजीवी की एंट्री, जानें क्या है रोल

दक्ष्रिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार चिरंजीवी आने वाली फिल्म ब्रह्मास्त्र के तेलुगू वर्सन में अपनी आवाज देंगे। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 13 June 2022, 6:38 PM IST
google-preferred

मुंबई: दक्ष्रिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार चिरंजीवी आने वाली फिल्म ब्रह्मास्त्र के तेलुगू वर्सन में अपनी आवाज देंगे। अयान मुखर्जी निर्देशित फिल्म 'ब्रह्मास्त्र पार्ट वन: शिवा' में अमिताभ बच्चन, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, मौनी रॉय और नागार्जुन अक्किनेनी की अहम भूमिका है।

चिरंजीवी भी फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' का अहम हिस्सा बनने जा रहे हैं। फिल्म निर्माता करण जौहर ने सोशल मीडिया पर फिल्म का टीजर जारी करते हुए जानकारी दी है कि फिल्म के तेलुगू वर्जन में चिरंजीवी की आवाज होगी। करण जौहर ने लिखा, “'टीम ब्रह्मास्त्र में आपका स्वागत है, चिरंजीवी सर! बहुत आभारी और सम्मानित महसूस कर रहा हूं कि आपने फिल्म के तेलुगू संस्करण को अपनी आवाज दी है।

अपनी असीम प्रतिभा और भव्यता से इस परिवार को और मजबूत बनाने के लिए धन्यवाद!' गौरततलब है कि स्टार स्टूडियोज, धर्मा प्रोडक्शंस, प्राइम फोकस और स्टारलाईट पिक्चर्स द्वारा निर्मित फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' 09 सितंबर, 2022 को पांच भारतीय भाषा हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज होगी। (वार्ता)

Published :