चीन के उपप्रधानमंत्री लिफेंग पहंचे पाकिस्तान, इस कार्यक्रम में करेंगे शिरकत, जानिये दोनों देशों की ये योजना

चीन के उपप्रधानमंत्री हे लिफेंग कई अरब डॉलर की चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा (सीपीईसी) परियोजना के 10 साल पूरे होने के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रविवार को यहां पहुंचे। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर:

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 31 July 2023, 1:49 PM IST
google-preferred

इस्लामाबाद:  चीन के उपप्रधानमंत्री हे लिफेंग कई अरब डॉलर की चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा (सीपीईसी) परियोजना के 10 साल पूरे होने के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रविवार को यहां पहुंचे। लिफेंग चीन की कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय समिति के पोलित ब्यूरो के सदस्य हैं।

डायनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार वह 30 जुलाई से एक अगस्त तक अपनी यात्रा के दौरान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और राष्ट्रपति आरिफ अल्वी के साथ बैठक करेंगे। ‘एआरवाई न्यूज’ की खबर के अनुसार लिफेंग के यहां पहुंचने पर आंतरिक मंत्री राणा सनाउल्लाह और योजना मंत्री अहसान इकबाल ने उनका स्वागत किया। इससे पहले शनिवार को विदेश कार्यालय (एफओ) द्वारा जारी एक बयान में कहा गया था कि चीनी उपप्रधानमंत्री, ने चीन के अंतरराष्ट्रीय आर्थिक संबंधों और ‘बेल्ट एंड रोड’ पहल के कार्यान्वयन में ‘‘प्रमुख भूमिका’’ निभाई है।

बयान के अनुसार राष्ट्रीय विकास और सुधार आयोग के अध्यक्ष के रूप में, लिफेंग ने पाकिस्तान में कई सीपीईसी परियोजनाओं की योजना और कार्यान्वयन में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पाकिस्तान विदेश कार्यालय ने कहा कि उनकी यात्रा से पाकिस्तान और चीन के बीच संबंध और मजबूत होंगे और यह इसकी पुष्टि करता है कि दोनों देश महत्वपूर्ण मुद्दों पर एक-दूसरे का समर्थन करते हैं।

Published : 

No related posts found.