Basant Panchami: महराजगंज जिले में बसंत पंचमी की धूम, बच्चों ने की मां सरस्वती की आराधना

डीएन संवाददाता

बुधवार को महराजगंज जिले में बसंत पंचमी की धूम रही। स्कूलों में खासी चहल-पहल देखी गयी। डाइनामाइट न्यूज की देखें ये रिपोर्ट

कैंडिल जलाकर शहीदों को दी श्रद्धांजलि
कैंडिल जलाकर शहीदों को दी श्रद्धांजलि


निचलौल (महराजगंज): क्षेत्र में बसंत पंचमी का पर्व बुधवार को धूमधाम से मनाया गया। इसी क्रम में निचलौल के देव पब्लिक स्कूल में ज्ञान की देवी माता सरस्वती की आराधना की गई।

वर्ष 2019 के पुलवामा अटैक में शहीद हुए सेना के जवानों को कैंडिल जलाकर श्रद्धांजलि अपिर्त की गई। 

याद रखें शहीदों की कुर्बानियां
प्रधानाचार्य बालकृष्ण ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि देश सेवा में अपने प्राणों की भी परवाह न करते हुए हंसकर जीवन समर्पित करने वाले वीर शहीदों के त्याग हमेशा याद रखने चाहिए।

हमारी एवं देश सुरक्षा में तैनात सैनिकों का हमें दिल से आभार व्यक्त करना चाहिए।

वीर शहीदों को नमन करते बच्चे

यह रहे मौजूद
कार्यक्रम में टीचर शिवशंकर सिंह, आनंद सिंह, आदित्य विश्वकर्मा, रंजीत प्रजापति, श्वेता पाण्डेय, सुजाता, पुष्पा, सोनम एवं बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे एवं अभिभावक मौजूद रहे।










संबंधित समाचार