रंगोली बनाकर बच्चों ने मनाया दीपावली उत्सव

सिसवा विकासखंड के ग्राम सभा हरपुड़ पकड़ी में छात्र-छात्राओं के बीच दीपावली उत्सव प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Updated : 29 October 2024, 7:55 PM IST
google-preferred

महराजगंज: सिसवा विकासखंड के ग्राम सभा हरपुड़ पकड़ी में स्थित लिटिल स्टार एकेडमी में मंगलवार को छात्र-छात्राओं के बीच दीपावली उत्सव प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। दीप, कलश सज्जा, रंगोली बनाओ प्रतियोगिता आयोजित की गई।

प्रतियोगिता में छात्रों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में एक से बढ़कर एक मनमोहक रंगोली बनाकर दीपों से सजाया गया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं द्वारा रंगोली, चेयर रेल, कबड्डी, बालीबाल प्रतियोगिता खेला गया। 

प्रतियोगिता में यह बच्चे रहे शामिल

स्कूल में चल रहे प्रतियोगिता में नेहा गौड़, सोनाली यादव, युवराज, रागनी आर्या, विजयलक्ष्मी, करिश्मा, छाया, अंकिता, अर्चना साईना ने चढ़-बढ़कर हिस्सा लिया। 

ये लोग रहे मौजूद

कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल प्रबंधक पवन प्रजापति व प्रधानाचार्य स्वेच्छा मद्धेशिया ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया। इस दौरान रहीस अहमद, विवेक तिवारी, शुशील श्रीवास्तव, ओमप्रकाश, विशाल चौधरी,रूबी, रितु चौधरी, नीधी दुबे, प्रीती, रोशनी चौधरी, अन्नू, अर्मिता आदि मौजूद रहे।  

प्रदूषण मुक्त दीपावली मनाने का आह्वान

लिटिल स्टार एकडेमी के प्रबंधक पवन प्रजापति ने सभी छात्र-छात्राओं को दिवाली की शुभकामना देते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों को अपनी रचनात्मकता प्रदर्शित करने का अवसर मिलता है। साथ ही उनकी प्रतिभा भी निखरती है, उन्होंने छात्र-छात्राओं से प्रदूषण मुक्त दीपावली मनाने का आह्वान किया।

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com

Published : 
  • 29 October 2024, 7:55 PM IST