फर्रुखाबाद: जान जोखिम में डाल पढ़ाई कर रहे नौनिहाल, भवन जर्जर

यूपी के फर्रुखाबाद में जान जोखिम में डालकर नौनिहाल स्कूल में पढ़ाई कर रहे हैं। स्कूल के भवन बेहद ही जर्जर हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।

Updated : 2 September 2024, 12:19 PM IST
google-preferred

फर्रुखाबाद: जिले में नौनिहालों की जान से खिलवाड़ हो रहा है। यहां 4 साल पहले लाखो रुपये खर्च कर कायमगंज (Kayamganj) के प्राथमिक विद्यालय नरैनामऊ (Primary School Narainamau) का कायाकल्प किया गया था। विद्यालय के जर्जर भवन में जान जोखिम में डालकर नौनिहाल अध्ययन कर रहे हैं।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक कायमगंज के प्राथमिक विद्यालय नरैनामऊ में शिक्षा विभाग (Education Department) के अधिकारियों और ठेकेदार की मिलीभगत से स्कूल में घटिया किस्म का निर्माण कार्य कराया गया। अब विद्यालय के जर्जर भवन में जान जोखिम में डालकर नौनिहाल पढ़ रहे हैं। 

स्वास्थ्य विभाग की खुल रही पोल 
स्कूल की गिरी बाउंड्री वॉल घटिया निर्माण खुद बयां कर रही है। स्कूल की मरम्मत में की गई मानकों की घोर अनदेखी की गई। इसके अलावा स्कूल के बहार लगे कूड़े के बड़े बड़े ढेर नौनिहालों को संक्रमित रोगों की दावत दे रहे हैं। कूड़े के ढेर स्वास्थ्य विभाग के संचारी रोगों की रोकथाम की भी पोल खोल रहे हैं। 

Published : 
  • 2 September 2024, 12:19 PM IST