महराजगंज: फरेंदा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का वीडियो वायरल, संविदा और सरकारी कर्मचारी आमने-सामने, जानिये पूरा मामला

डीएन संवाददाता

फरेंदा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में चीफ फार्मासिस्ट ने अपने ही ब्लॉक सामुदायिक प्रकिया प्रबंधक (BCPM) को भरी भीड़ में पिट डाला। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर



महराजगंज: जनपद के विवादित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फरेंदा में इन दिनों सरकारी बनाम संविदा कर्मचारियों के बीच तलवारे खींच चुकी है। स्वास्थ्य केंद्र का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसको लेकर मामला गरमाया हुआ है।

संविदा कर्मचारियों द्वारा लगातार अपने ऊपर सरकारी कर्मचारियों द्वारा शोषण का आरोप लगाया जा रहा है। इसी बीच एक बार फिर संविदा कर्मी आंदोलित है अपने ही चीफ फार्मासिस्ट पर, इनके ऊपर एक बार फिर मार–पिट और गाली गलौज का आरोप लगा है।

इस बार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पीड़ित ने जिलाधिकारी और मुख्य चिकित्सा अधिकारी से शिकायत करते हुए न्याय की गुहार भी लगाई है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पीड़ित संविदा कर्मी महेंद्र पटेल द्वारा उच्चाधिकारियों को दिए शिकायती पत्र में बताया है की बीते 08 जनवरी को दिये गये निर्देश के क्रम में समस्त ए०एन०एम० एवं आशा संगिनी 09 जनवरी को ब्लॉक सभागार फरेन्दा में एक दिवसीय आयुष्मान गोल्डेन कार्ड हेतु कार्यशाला में प्रतिभाग करने एवं तदुपरान्त चीफ फार्मासिस्ट से लॉजिस्टिक प्राप्त करने के लिये बुलाया गया था।

कार्यशाला की समाप्ति के उपरान्त ए०एन०एम० के द्वारा लॉजिस्टिक मांगे जाने पर चीफ फार्मासिस्ट द्वारा 2 बजे स्टोर बन्द हाने का हवाला देकर ए०एन०एम० को वापस कर दिया गया।

जिसके संदर्भ में ए०एन०एम० द्वारा ब्लॉक सामुदायिक प्रकिया प्रबन्धक महेन्द्र पटेल को अवगत कराने पर महेन्द्र पटेल द्वारा अधीक्षक से दूरभाष द्वारा वार्ता की गयी।

अधीक्षक से प्राप्त टेलीफोनिक निर्देश के क्रम में महेन्द्र पटेल द्वारा चीफ फार्मासिस्ट के साथ समन्वय करने की कोशिश करने पर उनके द्वारा अभद्र शब्दो का प्रयोग किया गया एवं स्टोर से बाहर भाग जाने एवं मारने–पीटने की धमकी दी गयी।

जिसके बाद महेन्द्र पटेल वहीं से बाहर निकल गये और परिवार नियोजन की सामग्रियों का वितरण करने में व्यस्त हो गये, जो चीफ फार्मासिस्ट का ही काम है।

कुछ समय बाद चीफ फार्मासिस्ट प्रमोद पाण्डेय गाली गलौज करते हुये प्रसव कक्ष के बाहर ही बाटे जा रहे पी.एम.एस.एम.ए. दिवस हेतु लगाये गये टेबल पर महेन्द्र पटेल (ब्लॉक सामुदायिक प्रकिया प्रबन्धक) को गाली देते हुये कालर पकड़ उठा कर पटक दिया गया और पीड़ित ने चीफ फार्मासिस्ट पर मार–पीट का भी आरोप लगाया है।

ऐसे में कार्यालय में शोर शराबा सुनकर अन्य कर्मियों द्वारा आपसी बीच बचाव किया गया जो सीसीटीवी फुटेज में कैद है और लगातार वायरल हो रहा है।

इसकी सूचना चिकित्सा अधीक्षक एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी को फोन द्वारा दे दी गई। शिकायत के बाद भी अब तक कोई कार्यवाही नहीं होने पर जनपद के समस्त संविदाकर्मी फार्मासिस्ट द्वारा किये गये मार–पिट से आक्रोशित है और आंदोलन की चेतावनी दिए है।










संबंधित समाचार