मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने की माँ गंगा की पूजा-अर्चना, की समृद्धि की कामना
मुख्यमंत्री धामी ने अपने संबोधन में कहा कि माँ गंगा समस्त प्राणियों के लिए मोक्षदायिनी हैं, उनका आशीर्वाद जीवन को शुद्ध, पवित्र और कल्याणकारी बनाता है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

रुड़की। हिंदू नव संवत्सर एवं चैत्र नवरात्रि के पावन अवसर पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तरी गंगनहर स्थित लक्ष्मीनारायण घाट पर माँ गंगा की भव्य आरती में भाग लिया। मुख्यमंत्री ने विधि-विधान से गंगा पूजन कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि एवं राज्य की उन्नति की कामना की।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, मुख्यमंत्री धामी ने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि माँ गंगा समस्त प्राणियों के लिए मोक्षदायिनी हैं और उनका आशीर्वाद जीवन को शुद्ध, पवित्र और कल्याणकारी बनाता है। उन्होंने कहा कि गंगा हमारी संस्कृति, आस्था और सनातन परंपराओं का केंद्रबिंदु हैं। साथ ही, उन्होंने सभी श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त करते हुए इस भव्य आयोजन को जनता का आशीर्वाद बताया।
यह भी पढ़ें |
Navratri Akhand Jyoti: जानिए नवरात्रि में अखंड ज्योति जलाने के नियम
गंगा आरती के इस शुभ अवसर पर बड़ी ख्या में श्रद्धालु, संत-महात्मा और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। घाट पर मंत्रोच्चार और दीपों की रोशनी से आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार हुआ, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। श्रद्धालुओं ने भक्ति-भाव से माँ गंगा के समक्ष अपनी श्रद्धा अर्पित की और पुण्य लाभ प्राप्त किया।
मुख्यमंत्री धामी ने इस मौके पर राज्य सरकार की विभिन्न विकास योजनाओं पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड को धार्मिक, आध्यात्मिक और सांस्कृतिक केंद्र के रूप में विकसित किया जा रहा है। साथ ही, उन्होंने प्रदेशवासियों से सांप्रदायिक सौहार्द और पर्यावरण संरक्षण के लिए गंगा की स्वच्छता बनाए रखने की अपील की।
यह भी पढ़ें |
Fasting Dosa: व्रत में बनाएं ये टेस्टी फलाहारी डोसा, नवरात्र में बने रहेंगे सेहतमंद