Maharashtra: मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बारिश से प्रभावित इलाकों का किया दौरा, बेमौसम बरसात की मार झेल रहे किसानों से की मुलाक़ात

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सोमवार को नासिक जिले के बारिश से प्रभावित इलाकों का दौरा किया और किसानों को हुए नुकसान की समीक्षा की।

Updated : 10 April 2023, 5:38 PM IST
google-preferred

नासिक: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सोमवार को नासिक जिले के बारिश से प्रभावित इलाकों का दौरा किया और किसानों को हुए नुकसान की समीक्षा की।

गौरतलब है कि महाराष्ट्र में बेमौसम बरसात के साथ ओलावृष्टि और बिजली गिरने से कई जिलों में फसलों को नुकसान पहुंचा है।

मुख्यमंत्री का यह दौरा उनके अयोध्या दौरे के एक दिन बाद आया है।

शिंदे ने जिला संरक्षक मंत्री दादा भुसे और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ सतना तालुका के ढोलबरे, निताने, बिजोत और अखतवाडे गांवों का दौरा किया।

अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने इन गांवों में प्याज, अंगूर और अनार की खेती को हुए नुकसान का निरीक्षण किया और किसानों के साथ संवाद किया।

उन्होंने रविवार को बताया कि तेज हवाओं और ओलावृष्टि के साथ बेमौसम बारिश से सिन्नर तालुका, नंदगांव तालुका, देवला तालुका और सतना तालुका के कई इलाके प्रभावित हुए हैं।

अधिकारियों ने बताया कि इनमें से कुछ इलाकों में शुक्रवार और शनिवार को भी बारिश हुई, जिससे प्याज, अंगूर, अनार और सब्जियों की खेती प्रभावित हुई।

निकाय अधिकारियों ने बताया कि एकलहारे, नासिक रोड, उपनगर, द्वारका और इंदिरानगर सहित नासिक शहर के कई हिस्सों में रविवार को हल्की से भारी स्तर की बारिश हुई, जिससे पेड़ों को क्षति पहुंची और कुछ स्थानों पर विज्ञापन होर्डिंग और बिजली के तार टूट गए।

Published : 
  • 10 April 2023, 5:38 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement