गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 'जनता दर्शन' कार्यक्रम में सुनीं लोगों की समस्याएं

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को गोरखपुर में 'जनता दर्शन' कार्यक्रम में लोगों की समस्याएं सुनीं और उन्हें हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

जनता दर्शन में मुख्यमंत्री
जनता दर्शन में मुख्यमंत्री


गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को यहां 'जनता दर्शन' कार्यक्रम में लोगों की समस्याएं सुनीं और उन्हें हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।

मुख्यमंत्री ने 'दिग्विजय नाथ स्मृति भवन' में आयोजित जनता दर्शन कार्यक्रम में करीब 300 लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनीं।

यह भी पढ़ें | गोरखपुर में सीएम योगी ने गोरखनाथ मंदिर परिसर में लगाया जनता दरबार, जानिये पूरा अपडेट

उन्होंने इलाज के लिए वित्तीय सहायता की फरियाद लेकर पहुंचे लोगों से कहा 'जन स्वास्थ्य और सभी लोगों की समस्याओं का निदान सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है। धन के अभाव में किसी का भी इलाज नहीं रुकने दिया जाएगा। सरकार उपचार पर होने वाले खर्च का अनुमान प्राप्त होने के बाद जरूरतमंदों को तुरंत आर्थिक सहायता उपलब्ध कराएगी।'

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार योगी आदित्यनाथ ने फरियादियों से निवेदन पत्र लेकर संबंधित अधिकारियों को सौंपे और समयबद्ध तथा संतोषजनक निदान के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने एक-एक कर लोगों की समस्याएं सुनीं और आश्वासन दिया कि उन्हें चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है।

यह भी पढ़ें | यूपी के अफसरों को जनता की समस्याओं के निस्तारण के लिये ये नये निर्देश, जानिये पूरा अपडेट

‘जनता दर्शन’ कार्यक्रम के पहले मुख्यमंत्री गोरखनाथ मंदिर में स्थित गौशाला पहुंचे और वहां गायों को गुड़ तथा चने खिलाए।

 










संबंधित समाचार