छत्तीसगढ़ के शराब, कोयला और महादेव ऐप घोटाले के तार झारखंड से जुड़े हैं

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने शनिवार को कहा कि छत्तीसगढ़ में शराब, कोयला और महादेव ऐप घोटाले के तार झारखंड से जुड़े हैं, जहां के एक कांग्रेस सांसद के पास से 353 करोड़ रुपये नकद बरामद किये गये। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 16 December 2023, 9:11 PM IST
google-preferred

शिमला: केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने शनिवार को कहा कि छत्तीसगढ़ में शराब, कोयला और महादेव ऐप घोटाले के तार झारखंड से जुड़े हैं, जहां के एक कांग्रेस सांसद के पास से 353 करोड़ रुपये नकद बरामद किये गये।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार ठाकुर ने बिलासपुर में संवाददाताओं से कहा, ‘‘कांग्रेस नेताओं के काले धन के साथ पकड़े जाने के कई उदाहरण हैं। यही कारण है कि पार्टी नोटबंदी के खिलाफ थी और वह केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो तथा प्रवर्तन निदेशालय की विरोधी है।’’

ठाकुर झारखंड से कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य धीरज साहू के परिवार के स्वामित्व वाली ओडिशा स्थित बौध डिस्टिलरी प्राइवेट लिमिटेड से 351 करोड़ रुपये की नकदी की जब्ती का जिक्र कर रहे थे।

आयकर विभाग के मुताबिक, यह किसी जांच एजेंसी द्वारा एकल कार्रवाई के तहत बरामद की गई ‘अब तक की सर्वाधिक’ राशि है।

उन्होंने कहा कि इसके पहले कर्नाटक के एक कांग्रेस नेता से 42 करोड़ रुपये बरामद किये गये थे।

ठाकुर ने आरोप लगाया कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार के समय में भ्रष्टाचार इतना व्याप्त था कि इसने एक कहावत को जन्म दे दिया कि ‘‘भ्रष्टाचार करो और फिर ‘भू’पे करो।’’

उनका इशारा छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की ओर था।

उन्होंने कहा कि राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भाजपा की जीत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की लोकप्रियता को बयां करती है, जो दुनिया में सबसे लोकप्रिय नेता हैं।

No related posts found.