

छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली हैं। जहां सुरक्षाबलों की नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हो गयी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
बीजापुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में बृहस्पतिवार को सुरक्षाकर्मियों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार दक्षिण बीजापुर के जंगल में गोलीबारी शुरू हो गई जब सुरक्षाकर्मियों की एक संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी।
अधिकारी ने बताया कि रुक-रुक कर गोलीबारी अभी भी जारी है। मुठभेड़ में अबतक एक दर्जन नक्सलियों को सुरक्षाबलों ने ढ़ेर कर दिया।