छत्तीसगढ़: दिल का दौरा पड़ने से राज्यपाल बलरामजी टंडन का निधन, राज्य में 7 दिन का राजकीय शोक

डीएन संवाददाता

छत्तीसगढ़ के राज्यपाल बलरामजी दास टंडन का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। पूरी खबर..

बलरामजी दास टंडन (फाइल फोटो)
बलरामजी दास टंडन (फाइल फोटो)


रायपुर: छत्तीसगढ़ के राज्यपाल  बलरामजी दास टंडन का मंगलवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया।  इस बात की जानकारी राज्य के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने दी  और उन्होंने राज्य में सात दिन राजकीय शोक की भी घोषणा कर दी है। 

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़: दंतेवाड़ा में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 3 महिला नक्सली समेत 8 ढ़ेर

आप को बता दें कि मगलवार की सुबह नाश्ता करते समय बलरामजी टंडन को हृदय में दर्द महसूस हुआ था।  जिसके बाद उन्हें अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।  बलरामजी अपने करियर में छह बार पंजाब के विधायक रहे हैं।  इसके अलावा उन्होंने 1997-2002 में प्रकाश सिंह बादल की अध्यक्षता में मंत्रालयों में कैबिनेट मंत्री के रूप में काम कार्य किया था। इसके अलावा वो पंजाब के उपमुख्यमंत्री भी रह चुके हैं। 

यह भी पढ़ें:छत्तीसगढ़: नक्सलियों की फायरिंग में BSF के 2 जवान शहीद, एक घायल

उनके निधन पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी शोक जताया है।  उन्होंने ट्वीट किया कि राजनीतिक शुचिता, जनसेवा और गरीब कल्याण के पर्याय छत्तीसगढ़ के राज्यपाल बलराम दास टंडन जी को श्रद्धांजलि। देश सेवा के लिए समर्पित आपका जीवन हमारे लिए सदैव प्रेरणादायी रहेगा। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें।










संबंधित समाचार