छत्तीसगढ़: सीआरपीएफ जवान ने सर्विस राइफल से गोली मार की आत्महत्या

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक जवान ने अपनी सर्विस रायफल से खुद को गोली मार ली, जिससे उसकी मौत हो गई।

Updated : 9 December 2019, 5:15 PM IST
google-preferred

रायपुर:  छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक जवान ने अपनी सर्विस रायफल से खुद को गोली मार ली, जिससे उसकी मौत हो गई। दंतेवाड़ा जिले के पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को यहां बताया कि सीआरपीएफ की 170 वीं बटालियन के जवानों एक दल आज छुट्टी से वापस लौट रहा था। इन जवानों में विनीत नारवाल (22) भी शामिल था। सभी जवान बस में सवार होकर जगदलपुर से बीजापुर जा रहे थे।

यह भी पढ़ें: अब यूपी से बिहार तक का सफर बनेगा आसान, सरकार ने उठाए ये कदम

उन्होंने बताया कि बस को जब नास्ते के लिए गीदम बस पड़ाव पर रोका गया, तब नारवाल ने अचानक अपनी एसएलआर रायफल से खुद को गोली मार ली। उसे तत्काल स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि उसने यह कदम क्यों उठाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। (भाषा)