छत्तीसगढ़: कांग्रेस विधायक पर सहकारी बैंक के कर्मचारियों की पिटाई करने का आरोप
छत्तीसगढ़ के बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में सत्ताधारी कांग्रेस पार्टी के एक विधायक ने जिला सहकारी बैंक के दो कर्मचारियों की कथित तौर पर पिटाई कर दी है। घटना के बाद कर्मचारियों ने काम बंद करने का फैसला किया है। वहीं घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो गया है।
छत्तीसगढ़: बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में सत्ताधारी कांग्रेस पार्टी के एक विधायक ने जिला सहकारी बैंक के दो कर्मचारियों की कथित तौर पर पिटाई कर दी है। घटना के बाद कर्मचारियों ने काम बंद करने का फैसला किया है। वहीं घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो गया है।
बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में जिला सहकारी बैंक के दो कर्मचारियों ने कांग्रेस विधायक बृहस्पत सिंह के खिलाफ मारपीट का आरोप लगाया है। सरगुजा संभाग के सहकारी बैंकों के कर्मचारियों ने घटना के विरोध में बुधवार से दो दिन के सामूहिक अवकाश पर जाने और विधायक सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
रामानुजगंज विधानसभा सीट से विधायक सिंह ने कहा है कि रामानुजगंज के सहकारी बैंक के कर्मचारियों के खिलाफ अनियमितताओं की लगातार शिकायतों ने उन्हें ऐसा कदम उठाने के लिए मजबूर किया।
बताया जा रहा है कि घटना सोमवार को जिला सहकारी केंद्रीय बैंक की रामानुजगंज शाखा के सामने हुई और मंगलवार को इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। बलरामपुर-रामानुजगंज जिला सरगुजा संभाग में आता है, इस संभाग में पांच जिले शामिल हैं।
सहकारी बैंक राज्य में धान की खरीदी और किसानों को अल्पावधि कृषि ऋण के वितरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
यह भी पढ़ें |
Delhi: कुत्ते को पीटना पुलिसकर्मी को पड़ा भारी,अदालत ने दिया एफआइआर के आदेश
घटना के एक दिन बाद सरगुजा संभाग के सहकारी बैंकों के कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को संबोधित करते हुए विधायक के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर सरगुजा क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन के अनुसार विधायक सिंह ने बैंक के बाहर कार्यालय समय के दौरान सैकड़ों किसानों के सामने क्लर्क राजेश पाल और चपरासी अरविंद सिंह को कथित तौर पर थप्पड़ मारे और गाली दी। ऐसी स्थिति में सहकारी बैंक के कर्मचारी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने में असमर्थ हैं।
बैंक के सीसीटीवी फुटेज में सिंह को बैंक के सामने दो व्यक्तियों को पीटते हुए देखा जा सकता है।
संवाददाताओं से बात करते हुए जिला सहकारी केंद्रीय बैंक कर्मचारी संघ, अंबिकापुर के अध्यक्ष आर के खरे ने कहा कि मारपीट की घटना से सहकारी बैंकों के कर्मचारी आक्रोशित और आहत हैं।
उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों की जिम्मेदारी है कि वे सरकारी कर्मचारियों और उनके हितों की रक्षा करें लेकिन अगर वे खुद ही उन्हें प्रताड़ित करने लगेंगे तो वे कहां जाएंगे।
यह भी पढ़ें |
Gurugram : ड्यूटी पर तैनात यातायात पुलिसकर्मियों की पिटाई करने के आरोप में चार लोग गिरफ्तार
खरे ने कहा कि घटना के विरोध में सहकारी बैंक के कर्मचारी (सरगुजा क्षेत्र के पांच जिलों के) पांच और छह अप्रैल को दो दिन के सामूहिक अवकाश पर रहेंगे। विधायक के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने पर वे धरना-प्रदर्शन करेंगे।
जब विधायक सिंह से संपर्क किया गया तब उन्होंने बैंक कर्मचारियों पर किसानों के साथ दुर्व्यवहार करने और वित्तीय अनियमितता करने का आरोप लगाया।
सिंह ने कहा कि बैंक कर्मचारियों ने महावीर गंज निवासी 70 वर्षीय लाखन सिंह के साथ उस समय बदसलूकी की जब वह पैसे निकालने गया था। उन्होंने कहा कि किसानों के साथ दुर्व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
इस बीच राज्य के मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)ने सिंह को विधायक पद से बर्खास्त करने की मांग की है।
भाजपा नेता केदार कश्यप ने कहा, ‘‘कांग्रेस को इस तरह के हिंसक कृत्य के लिए सिंह के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए। उन्हें विधायक के पद से बर्खास्त किया जाना चाहिए।’’