महराजगंज में छठ पूजा की धूम, कल व्रती महिलाएं अस्तचलगामी सूर्य को देंगी अर्ध्य
महराजगंज जनपद के सभी क्षेत्रों के बाजारों में छठ पूजा को लेकर बाजारों में काफी रौनक देखने को मिल रही है। कल शाम व परसों सुबह सूर्य अर्ध्य का विशेष महत्व जानने के लिए पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
महराजगंजः जनपद के मुख्य बाजार, घुघली, बृजमनगंज, नौतनवा, सोनौली, फरेंदा, धानी बाजार, सिसवा बाजार, निचलौल, ठूठीबारी समेत अन्य बाजारों में छठ पूजा को लेकर रौनक दिखाई दे रही है।
अगले दो दिन होंगे महत्वपूर्ण
व्रती महिलाओं द्वारा छठ मैया की पूजा के लिए पूजन सामग्री व प्रसाद हेतु फल इत्यादि सामानों की खरीद आज समाप्ति की ओर है। गुरूवार की शाम को व्रती महिलाएं अपने पति, पुत्रों व घर की खुशहाली के लिए अस्तचलगामी सूर्य को अर्ध्य देंगी।
वहीं, शुक्रवार की सुबह उगते सूर्यदेव की आराधना के बाद व्रती महिलाएं पारण कर व्रत का समापन करेंगी।
यह भी पढ़ें |
बृजमनगंज बाजार में छठ पर रही बहार, दुकानों पर जमकर हुई इन चीजों की खरीददारी
धानी बाजार में भी बाजारों में दिखी धूम
धानी बाजार डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार छठ त्योहार को लेकर महिलाओं में काफी उत्सुकता दिखाई दे रही है। छठ घाटों पर प्रकाश से लेकर हर जरूरी इंतजाम प्रशासन ने उपलब्ध कराए हैं। धानी चौराहे पर फलों की दुकानों पर भारी भीड़ उमड़ रही है। धानी पुलिस भी सुरक्षा व्यवस्था के लिए चाक चौबंद है।
घुघली में यह खास
घुघली संवाददाता के अनुसार घुघली में छठ पूजा के लिए सभी दुकानों पर सूपा, फल, मिष्ठान, गन्ना, पूजन सामग्री आदि की खरीद तेजी से महिलाओं द्वारा की जा रही है। नारियल, हल्दी, अनानास, नाशपाती, सेव, केला से बाजार पट गए हैं।
यह भी पढ़ें |
छठ महापर्व की तैयारियों के बीच जानिये इसका रोचक इतिहास, बाजारों में रौनक
बैकुंठ घाट की साफ सफाई कार्य से लेकर डेकोरेशन का काम भी पूरा कर लिया गया है।
अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं।
https://www.yuvadynamite.com