Chhaava: पहले ही दिन छावा बनकर गरजे Vicky Kaushal, तोड़ दिए रिकॉर्ड

विक्की कौशल की फिल्म छावा ने पहले ही दिन रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर ली है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में जानिए कि कैसे अब विक्की कौशल की किस्मत चमक सकती है

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 15 February 2025, 3:12 PM IST
google-preferred

मुंबई: विक्की कौशल स्टारर पीरियड ड्रामा-एक्शन फिल्म ‘छावा’ ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त ओपनिंग की है। लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने रिलीज के पहले ही दिन 31 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की, जिससे यह 2025 में ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा कमाने वाली हिंदी फिल्म बन गई है।

पहले दिन की शानदार कमाई, जबरदस्त एडवांस बुकिंग

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार, रिलीज से पहले ही ‘छावा’ को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था। फिल्म की एडवांस बुकिंग 13.79 करोड़ रुपये तक पहुंच गई थी, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता था कि यह बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली है। भारत में 3500 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज हुई इस फिल्म के शोज में दर्शकों की भारी भीड़ देखने को मिली।

शुक्रवार को मॉर्निंग शोज में 30.51% सीटें भरी हुई थीं, जो दोपहर के शोज में बढ़कर 34.50%, शाम को 40.51%, और रात के शोज में 62.55% तक पहुंच गई। इससे साफ है कि दर्शकों का उत्साह पूरे दिन बना रहा और फिल्म को लेकर जबरदस्त क्रेज देखने को मिला।

क्या पहले वीकेंड में 100 करोड़ क्लब में होगी एंट्री?

130 करोड़ रुपये के बजट में बनी ‘छावा’ विक्की कौशल के करियर की पहली फिल्म बन गई है, जिसने ओपनिंग डे पर 10 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की। अब सवाल यह है कि क्या यह फिल्म पहले वीकेंड में 100 करोड़ क्लब में शामिल हो पाएगी?

शनिवार और रविवार को छुट्टियों के कारण दर्शकों की संख्या और बढ़ने की उम्मीद है। अगर फिल्म का क्रेज इसी तरह बना रहा तो यह पहले वीकेंड या सोमवार तक 100 करोड़ क्लब में एंट्री कर सकती है। खासकर महाराष्ट्र और अन्य बड़े सर्किट्स में इसे जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है, जिससे इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को और बढ़त मिल सकती है।

विक्की कौशल के लिए बड़ा मुकाम

‘छावा’ की सफलता विक्की कौशल के करियर के लिए भी एक बड़ी उपलब्धि साबित हो सकती है। ऐतिहासिक किरदार संभाजी महाराज के जीवन पर बनी यह फिल्म दर्शकों के दिलों को छू रही है। अगर फिल्म का कलेक्शन इसी गति से बढ़ता रहा, तो यह विक्की कौशल की सबसे बड़ी हिट में से एक बन सकती है।