Chennai: डीएमके सांसद जगतरक्षकन के यहां आयकर विभाग की छापेमारी, स्टालिन ने प्रतिशोध की राजनीति बताया

डीएन ब्यूरो

आयकर अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यहां द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) सांसद एस जगतरक्षकन से जुड़े कई स्थानों पर तलाशी ली जिसे मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने प्रतिशोध की राजनीति बताया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

आयकर विभाग की छापेमारी
आयकर विभाग की छापेमारी


चेन्नई: आयकर अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यहां द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) सांसद एस जगतरक्षकन से जुड़े कई स्थानों पर तलाशी ली जिसे मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने प्रतिशोध की राजनीति बताया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि कुछ शैक्षणिक संस्थानों सहित कई स्थानों पर तलाशी ली गई।

इस कार्रवाई की निंदा करते हुए सत्तारूढ़ द्रमुक के अध्यक्ष स्टालिन ने कहा कि यह ताकत का गलत उपयोग है।

यह भी पढ़ें | स्टालिन ने अपने बेटे को उपमुख्यमंत्री बनाए जाने की अटकलों को ‘अफवाह’ बताया

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मुख्यमंत्री ने 'एक्स' पर पोस्ट में कहा,''केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार की प्रतिशोध की राजनीति की कोई सीमा नहीं है!''

उन्होंने कहा,''आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को गिरफ्तार करना और द्रमुक सांसद जगतरक्षकन के घर पर छापा मारना सीधे तौर पर विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' के नेताओं के खिलाफ राजनीतिक उद्देश्यों के लिए स्वतंत्र जांच एजेंसियों के दुरुपयोग के स्पष्ट उदाहरण है।''

मुख्यमंत्री के अनुसार, ''विपक्षी नेताओं का इस तरह से जानबूझकर उत्पीड़न करना लोकतंत्र पर हमला है। भाजपा आसानी से भूल जाती है कि उच्चतम न्यायालय ने अभी-अभी प्रवर्तन निदेशालय को पारदर्शी और निष्पक्ष रहने की चेतावनी दी है। वहीं, ऐसा प्रतीत होता है कि भाजपा कानून के शासन और लोकतंत्र की अवहेलना करने पर तुली हुई है।''

यह भी पढ़ें | Tamil Nadu: एमके स्टालिन ने मणिपुर के सीएम बीरेन सिंह को लिखा पत्र, मांगी ये अनुमति, जानिये पूरा अपडेट

उन्होंने कहा,''भाजपा साफ तौर पर विपक्षी दलों के बीच बढ़ती एकजुटता से डरी हुई है। अब समय आ गया है कि वे इस तरह लोगों को निशाना बनाना बंद करें और वास्तविक मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करें।'

जगतरक्षकन लोकसभा में अरक्कोणम का प्रतिनिधित्व करते हैं।










संबंधित समाचार