Crime in UP: मुरादाबाद में चार्टर्ड अकाउंटेंट की सरेराह गोली मारकर हत्या, आरोपी फरार, क्षेत्र में हड़कंप

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में वहां के मशहूर चार्टर्ड अकाउंटेंट की अज्ञात बदमाशों ने सरेराह गोली मारकर हत्या कर दी। इस वारदात के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 16 February 2023, 12:34 PM IST
google-preferred

मुरादाबाद: यूपी के मुरादाबाद में बदमाशों ने एक चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) की बीती रात सरेराह गोली मारकर हत्या कर दी। बदमाशों ने उनको करीब से सिर में गोली मारी गई थी। गोली मारने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गये। गोली लगने के करीब 15-20 मिनट तक सीए एक बैंक के बाहर घायल अवस्था में पड़े रहे। बाद में उनको अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हत्या की इस वारदात के बाद से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। फरार आरोपियों की तलाश की लिये पुलिस टीमे दबिश दे रही हैं। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक मुरादाबाद के मशहूर सीए श्वेताभ तिवारी (50) सिविल लाइंस थाना स्थित राम गंगा विहार में रहते हैं। मझोला थाना क्षेत्र के दिल्ली रोड स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के नीचे श्वेताभ तिवारी का ऑफिस है। बुधवार रात करीब 9:30 बजे के आसपास वे घर जाने के लिए अपने ऑफिस से अपने दोस्त अखिल शर्मा के साथ बाहर निकले तभी किसी ने उनके सिर पर गोली मार दी। उनको दिल्ली रोड पर सरेराह बैंक ऑफ बड़ौदा के सामने गोली मारी गई।

गोली लगते ही सीएम मौके पर जमीन पर गर गये। करीब 15 मिनट तक वह घायल अवस्था में बैंक के बाहर पड़े रहे। घटना के समय उनके दोस्त अखिल के पास भी किसी का फोन आ गया था, जिस कारण वे कार में बैठकर बात करने लगे। इसलिये उनको भी इस घटना का तत्काल आभास न हो सका।

बैंक के सुरक्षा कर्मी जब बाहर आये तो सीए श्वेताभ वहां पड़े मिले। श्वेताभ के सिर से काफी खून बहता देख बैंक के सुरक्षा कर्मी भी घबरा गए। उन्होंने सूचना देकर आसपास से लोगों को इकट्ठा किया। इस बीच अखिल ने भी श्वेताभ को फोन किया लेकिन उनका फोन न उठने पर वे भी मौके पर पहुंच गए। 

सभी लोग सीए श्वेताभ को तत्काल अपेक्स अस्पताल में लेकर गए, जहां डॉक्टर ने उनको मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने बॉडी को पोस्टमॉर्टम के लिये मोर्चरी भेजा दिया है।

श्वेताब तिवारी की हत्या के बाद मौके पर एडीजी बरेली, नगर विधायक, एसएसपी, एसपी सिटी समेत कई आला अफसर व पुलिस टीमे पहुंची। पुलिस मामले की जांच में जुट गई। सीसीटीवी कैमरों के फुटेज इकट्ठा करने के लिए भी पुलिस की टीमें लगाई गई। एसएसपी ने बताया कि जल्द ही इस हत्याकांड के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये पुलिस दबिश दे रही है। 

Published : 
  • 16 February 2023, 12:34 PM IST

Advertisement
Advertisement