नेपाल सीमा पर लावारिस कार से 20 करोड़ रुपये कीमत की चरस बरामद

बहराइच जिले में नेपाल के सीमावर्ती रूपईडीहा क्षेत्र में पुलिस ने एक लावारिस कार से करीब 20 करोड़ रुपए मूल्य की चरस बरामद की है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 20 March 2023, 10:53 AM IST
google-preferred

बहराइच: जिले में नेपाल के सीमावर्ती रूपईडीहा क्षेत्र में पुलिस ने एक लावारिस कार से करीब 20 करोड़ रुपए मूल्य की चरस बरामद की है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा ने बताया कि शनिवार देर शाम पुलिस व सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के संयुक्त गश्ती दल को उत्तराखंड नंबर वाली एक कार संदिग्ध हालत में खड़ी मिली।

उन्होंने बताया कि नारकोटिक्स टीम व डाग स्क्वायड की मदद से तलाशी ली गयी तो कार में करीब 50 किलोग्राम चरस और दो लाख 98 हजार रुपए भारतीय मुद्रा बरामद हुई।

वर्मा ने बताया कि बरामद चरस की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 20 करोड़ रुपए बताई जाती है। कार को जब्त कर लिया गया है। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि वह कार किसकी है।

पुलिस मामले की जांच कर रही है।

No related posts found.