Delhi Vada Pav Girl Chandrika Dixit Arrested: वड़ा पाव गर्ल के नाम से चर्चित चंद्रिका दीक्षित को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

राजधानी दिल्ली की सड़क पर हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद सोशल मीडिया सेंसेशन और दिल्ली की वड़ा पाव गर्ल चंद्रिका दीक्षित को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



नई दिल्ली: राज़धानी दिल्ली के पीतमपुरा क्षेत्र की सड़क पर मंगलवार दोपहर बाद हाई वोल्टेज ड्रामा देखा गया।। मामला सोशल मीडिया सेंसेशन और दिल्ली की वड़ा पाव गर्ल चंद्रिका दीक्षित से जुड़ा है। दिल्ली पुलिस ने सड़क पर भंडारा करने की जिद पर अड़ी चंद्रिका को गिरफ्तार कर लिया। उसे पुलिस अपन ेसाथ थाने लेकर चली गई, जहां उससे पूछताछ की जायेगी। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक मंगलवार को चंद्रिका दीक्षित के बेटे का बर्थडे था, जिसको लेकर वो भंडारा करने पीतमपूरा पहुँचीं, जहां स्थानीय लोगों द्वारा उसका जमकर विरोध किया, जिसके बाद वहां जमकर हंगामा हुआ।

लोगों के विरोध को देख चंद्रिका दीक्षित नया दांव खेलने उतर गई और उसने वहां दीया जलाकर भगवान की तस्वीरें लगा दीं। दिल्ली की ड्रामा गर्ल इसके बाद वहीं भंडारा करने की ज़िद पर अड़ गई। उसका कहना था कि वो भंडारा करेंगी तो यही करेंगी। 

चंद्रिका की जिद के बीच लोगों का विरोध जारी रहा। तीखी नोंकझोंक और बहस ने मामले को गरमा दिया। मौके पर हंगामा बढ़ता देख कुछ लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। तत्काल मौके पर पहुंचे पुलिस बल ने सबसे पहले भीड़ तो तीतर बितर किया और बाद में चंद्रिका दीक्षित को हिरासत में ले लिया गया और उसके अपने थाने लेकर चली गई। 

भारी हंगामे और ड्रामे के बीच पुलिस द्वारा हिरासत में लिये जाने से पहले चंद्रिका ने डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत में कहा कि वह भंडारा करना चाहती है। लोग बेवजह उसका विरोध कर रहे हैं। उसने पूछा कि क्या भगवान की तस्वीरें लगाना कोई गुनाह है।  

चंद्रिका ने कुछ लोगों के साथ उसके साथ मारपीट करने का भी आरोप लगाया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत में लोगों ने आरोप लगाया कि चंद्रिका धर्म की आड़ में भगवान की तस्वीरें लगाकर पब्लिसिटी स्टंट कर रही है और वो दिल्ली की राखी सावंत बनना चाहती है। वह सड़क पर अतिक्रमण कर रही है। 

मौके पर मौजूद लोगों ने कहा कि वह चर्चित होने के लिये ये सब हथकंडे अपना रही है। कुछ लोगों ने कहा कि यदि सड़क पर कोई हादसा हो जाये तो कौन जिम्मेदार होगा? 










संबंधित समाचार