‘चंद्र नंदिनी’ की इस एक्ट्रेस ने शेयर की बिकिनी फोटो..

सारियल ‘चंद्र नंदिनी’ में राजकुमारी छाया का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस ने अपने सोशल साइट पर बिकिनी फोटो शेयर की हैं।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 27 June 2017, 1:53 PM IST
google-preferred

मुंबईदेखा जाए तो बिकिनी पहने का फैशन इन दिनों काफी ट्रेडी हो गया है। आए दिन टीवी जगत से कोई न कोई एक्ट्रेसेस बिकिनी में अपनी फोटो शेयर कर ही देती हैं। अब इसी कड़ी में एक और नाम जुड़ गया है।

यह भी पढ़ें: ‘दंगल गर्ल’ की बिकिनी ने मचाया बवाल, फोटो हुई वायरल

सीरियल 'चंद्र नंदिनी' में अकबर के नाम से फेमस रजत टोकस की बहन राजकुमारी छाया का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस उर्फी जावेद ने हाल ही में अपने सोशल साइट पर बिकिनी वाली कुछ फोटोज शेयर की। इस बिकिनी फोटो में जावेद काफी ग्लैमरस लग रही हैं।

यह भी पढ़ें: अमीषा ने बिकिनी लुक से बनाया सबको अपना दीवाना..

वैसे तो जावेद सीरियल में काफी भारी कपड़ो में दिखाई देती है लेकिन ये अपने रियल लाइफ में कई बार बिकनी अवतार दिखा चुकी है इनका ये गलैमर अंदाज सबको भा जाता है। फिलहाल उर्फी जावेद अभी 20 साल की है और इनका रोल और एक्टिंग तारीफे काबिल है इनके इतने बिकनी फोटोज के कारण इन्हे बिकनी क़्वीन भी कहते हैं।

Published :