Manish Sisodia CBI Raids: पंजाब के सीएम भगवंत मान ने मनीष सिसोदिया को लेकर कही ये बातें

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के आवास पर शुक्रवार को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की छापेमारी को वैश्विक स्तर पर सराहे जा रहे उनके अच्छे कामकाज का ‘इनाम’ बताया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 19 August 2022, 12:23 PM IST
google-preferred

चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के आवास पर शुक्रवार को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की छापेमारी को वैश्विक स्तर पर सराहे जा रहे उनके अच्छे कामकाज का ‘इनाम’ बताया।

यह भी पढ़ें: दिल्ली CM केजरीवाल बोले- मनीष सिसोदिया के आवास पर CBI की छापेमारी अच्छे कार्यों का ‘इनाम’

मान ने ट्वीट किया, ‘‘ मनीष सिसोदिया आजाद भारत के सबसे बेहतरीन शिक्षा मंत्री हैं। आज अमेरिका के सबसे बड़े समाचार पत्र न्यूयॉर्क टाइम्स के मुख्य पृष्ठ पर उनकी तस्वीर छपी और आज ही (प्रधानमंत्री नरेंद्र) मोदी जी ने उनके घर सीबीआई भेज दी। ऐसे भारत कैसे आगे बढ़ेगा

यह भी पढ़ें: मनीष सिसोदिया के घर पर सीबीआई की छापेमारी, दिल्ली-एनसीआर समेत 21 ठिकानों पर मारा गया छापा

सीबीआई ने दिल्ली आबकारी नीति मामले में एक प्राथमिकी दर्ज करने के बाद दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के परिसर सहित दिल्ली तथा राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में 21 स्थानों पर शुक्रवार को छापेमारी की।

पंजाब में भगवंत मान नीत आम आदमी पार्टी की सरकार के अन्य मंत्रियों ने भी सिसोदिया के आवास सीबीआई की छापेमारी के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर निशाना साधा।

पंजाब के स्कूली शिक्षा और कारागार मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने ट्वीट किया, ‘‘ जिस दिन दुनिया के नंबर-1 देश के नंबर-1 समाचार पत्र ने दिल्ली सरकार के शिक्षा मॉडल की तारीफ की और मनीष सिसोदिया जी को सर्वश्रेष्ठ शिक्षा मंत्री बताया..... उसी दिन सुबह बेशर्म भाजपा ने मनीष जी के आवास पर सीबीआई को भेज दिया। इससे पता चलता है कि भाजपा नहीं चाहती कि भारत के सरकारी स्कूल बेहतर बनें।’’

पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री चेतन सिंह जौरामाजरा ने कहा, ‘‘ आज अमेरिका के सबसे बड़े समाचार पत्र न्यूयॉर्क टाइम्स के मुख्य पृष्ठ पर उनकी तस्वीर छपी और आज ही (प्रधानमंत्री नरेंद्र) मोदी जी ने उनके घर सीबीआई भेज दी। (भाषा)

Published : 
  • 19 August 2022, 12:23 PM IST

Related News

No related posts found.