पंजाब: CM चरणजीत सिंह चन्नी के साथ दो डिप्टी सीएम भी लेंगे शपथ, राहुल गांधी रहेंगे मौजूद, जानिये ताजा अपडेट

डीएन संवाददाता

पंजाब में कांग्रेस विधायक दल के नेता चुने गये चरणजीत चन्नी थोड़ी देर में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। उनके साथ ही दो डिप्टी सीएम भी शपथ ग्रहण कर सकते हैं। जानिये ताजा अपेडट

सीएम पद की शपथ लेने से पहले रूपनागर गुरूद्वारा पहुंचे चरणजीत सिंह चन्नी
सीएम पद की शपथ लेने से पहले रूपनागर गुरूद्वारा पहुंचे चरणजीत सिंह चन्नी


चण्डीगढ़: पंजाब में कांग्रेस विधायक दल के नेता चुने गये चरणजीत सिंह चन्नी थोड़ी देर में 11 बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। इसके लिये राजभवन में तैयारियां की जा रही है। बताया जाता है कि दलित नेता और सीएम चुने गये चरणजीत सिंह चन्नी के साथ दो डिप्टी सीएम भी शपथ लेंगे। इस मौके पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत समेत कुछ बड़े नेता भी शामिल रहेंगे। 

सीएम पद की शपथ लेने से पहले चरणजीत सिंह चन्नी आज सुबह रूपनागर गुरूद्वारा पहुंचे, जहां उन्होंने माथा टेका। इसके बाद वे पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश रावत से मिलने के लिये पहुंचे हैं। जहां से वे शपथ ग्रहण के लिये राजभवन पहुंचेंगे।  

यह भी पढ़ें | Punjab cabinet expansion: पंजाब की नई कैबिनेट का एलान, इन छह नए चेहरे को मिली जगह, शपथ ग्रहण कल

ताजा जानकारी के मुताबिक ब्रह्म मोहिंद्रा और सुखजिंदर रंधावा को डिप्टी सीएम पद की शपथ दिलाई जा सकती है। ब्रह्म महिंद्रा को कैप्टन अमरिंदर सिंह का करीबी माना जाता है, ऐसे में उनकी नियुक्ति को कैप्टन को साथ लाने के तौर पर भी देखा जा रहा है।

बता दें कि पंजाब में लंबी खींचतान और नवजोत सिंह सिद्धू संग जारी विवाद के बीच कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब के मुख्यमंत्री पद से परसों इस्तीफा दिया था। उसके बाद कांग्रेस ने कल चरणजीत सिंह चन्नी को विधायक दल का नेता चुना गया, जिससे उनका सीएम बनने का रास्ता साफ हो गया।

यह भी पढ़ें | रेत खनन मामले में ED ने पंजाब के मुख्यमंत्री के भतीजे भूपिंदर को किया गिरफ्तार, दर्ज हुई FIR

इससे पहले पंजाब के मुख्यमंत्री के लिये कई नेताओं के नाम सामने आए थे, जो सीएम बनने की रेस में थे। लेकिन कांग्रेस ने अंतिम पलों में सभी चौंकाया और जो रेस में नहीं था, उसे सीएम बना दिया। इससे पहले सीएम पद के लिये चरणजीत सिंह चन्नी के नाम की कोई चर्चा नहीं थी।

पंजाब के नये सीएम के शपथ ग्रहण समारोह में की लगभग सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है।










संबंधित समाचार