

चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर भाजपा की नवनिर्वाचित सांसद कंगना रनौत को थप्पड़ मारने का मामला सामने आया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
चंडीगढ़: हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से नवनिर्वाचित भाजपा सांसद कंगना रनौत को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर थप्पड़ मारने का मामला सामने आया है।
सीआईएसएफ की एक महिला ने जवान पर कंगना को थप्पड़ मारने का आरोप है। आरोपी महिला को हिरासत में ले लिया गया है।
जानकारी के मुताबिक गुरूवार दोपहर को कंगना रनौत एयरपोर्ट पर अपना बोर्डिग पास ले रही थी तभी वहां मौजूद सीआईएसएफ की महिला कर्मचारी ने उसे थप्पड़ जड़ दिया।
बताया जाता है कि सीआईएसएफ की महिला जवान कथित तौर पर कंगना के कुछ पुराने बयानों से नाराज थी। कंगना को देख वह अचानक भड़क उठी और उसे थप्पड़ मार दिया।