चंदौली: दंबगो ने किया महिला पर रोड पर हमला, हालत गंभीर

चंदौली (Chandauli) जनपद के मुगलसराय थाना (Mughalsarai Police Staion) क्षेत्र के शकूराबाद (Shukrabad) में जान से मारने की नियत से दबंग व्यक्ति ने एक महिला (women) के ऊपर लोहे के राड से कई बार हमला (Attack) कर दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 27 August 2024, 6:26 PM IST
google-preferred

चंदौली (Chandauli): जनपद के मुगलसराय थाना (Mughalsarai Police Staion) क्षेत्र के शकूराबाद (Shukrabad) में जान से मारने की नियत से दबंग व्यक्ति ने एक महिला (Woman) के ऊपर लोहे के राड से कई बार हमला (Attack) कर दिया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार हमले में घायल महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है।

खेत में काम करते वक्त हमला 

थाना प्रभारी मुगलसराय ने बताया कि लेडुआपुर की रहने वाली कपिल देव की पत्नी सेवी 35 वर्ष शकुराबाद निवासी असलम के खेत में घास काट रही थी। तभी अचानक दबंग परशुराम ने लोहे के रॉड से महिला पर हमला कर दिया। इस दौरान दबंग ने कई बार रॉड से वार किया। महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

आरोपी गिरफ्तार 

थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Published : 
  • 27 August 2024, 6:26 PM IST