चंदौली: अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को रौंदा, इलाज के दौरान हुई मौत

चंदौली जिले के भदलपुरा गांव के पास अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गयी।। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 24 August 2024, 12:10 PM IST
google-preferred

चंदौली: (Chandauli) जनपद के भदलपुरा गांव (Bhadalpura Village) में शुक्रवार देर रात सड़क हादसे (Road Accident) में बाइक (Bike) सवार की मौत (Death) हो गयी। 

इलाज के दौरान हुई मौत

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बाइक सवार अपने सगे-संबंधियों यहां से होकर वापस घर आ रहा था। तभी अचानक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। घायल व्यक्ति को इलाज के जिला अस्पताल लाया गया, जहां पर इलाज के दौरान व्यक्ति की मौत हो गई।

परिजनों में मंचा कोहराम गया

मृतक की पहचान प्रहलाद बलुआ के रुप में हुई हैं, जो थाना क्षेत्र के चकरा गांव का निवासी था। मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया। घटना की सूचना लगते ही पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं।