स्वायत्त जिला परिषद का चुनाव कार्यक्रम जारी, जानिये कब होगी वोटिंग

मिजोरम में चकमा स्वायत्त जिला परिषद (सीएडीसी) के लिए मई में चुनाव होंगे। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 6 April 2023, 12:47 PM IST
google-preferred

आइजोल: मिजोरम में चकमा स्वायत्त जिला परिषद (सीएडीसी) के लिए मई में चुनाव होंगे। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

राज्य के निर्वाचन अधिकारी लैमा चोजाह ने बताया कि 20 सदस्यीय जिला परिषद के चुनाव की तारीख की घोषणा इस माह के आखिर तक कर दी जाएगी।

उन्होंने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘सीएडीसी चुनाव परिषद का वर्तमान कार्यकाल पूरा होने के शीघ्र बाद मई में होंगे।’’

उन्होंने कहा कि परिषद का वर्तमान कार्यकाल मई के पहले सप्ताह में पूरा हो जाएगा।

राज्य निर्वाचन आयोग ने बुधवार को चकमा परिषद के वास्ते अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित की। सूची में 17,677 महिलाओं समेत 35,885 मतदाता हैं।

 

Published : 
  • 6 April 2023, 12:47 PM IST

Related News

No related posts found.