स्वायत्त जिला परिषद का चुनाव कार्यक्रम जारी, जानिये कब होगी वोटिंग
मिजोरम में चकमा स्वायत्त जिला परिषद (सीएडीसी) के लिए मई में चुनाव होंगे। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
आइजोल: मिजोरम में चकमा स्वायत्त जिला परिषद (सीएडीसी) के लिए मई में चुनाव होंगे। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
राज्य के निर्वाचन अधिकारी लैमा चोजाह ने बताया कि 20 सदस्यीय जिला परिषद के चुनाव की तारीख की घोषणा इस माह के आखिर तक कर दी जाएगी।
यह भी पढ़ें |
निर्वाचन आयोग ने मिजोरम में विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया
उन्होंने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘सीएडीसी चुनाव परिषद का वर्तमान कार्यकाल पूरा होने के शीघ्र बाद मई में होंगे।’’
उन्होंने कहा कि परिषद का वर्तमान कार्यकाल मई के पहले सप्ताह में पूरा हो जाएगा।
यह भी पढ़ें |
लखनऊ: पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी ने यूपी की कानून व्यवस्था को बताया सबसे खराब
राज्य निर्वाचन आयोग ने बुधवार को चकमा परिषद के वास्ते अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित की। सूची में 17,677 महिलाओं समेत 35,885 मतदाता हैं।