Chaitra Navratri Special: चैत्र नवरात्रि पर मां दुर्गा के इन दिव्य मंत्रों का करें जाप, मिलेंगे अनेक लाभ

डीएन ब्यूरो

चैत्र नवरात्रि हिन्दू धर्म के महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक है, जो नौ दिनों तक मनाया जाता है। इस पर्व में मां दुर्गा की पूजा की जाती है। डाइनामाइट न्यूज़ कि इस खास रिपोर्ट में पढ़िए मां दुर्गा के दिव्य मंत्रों के बारे में

नवरात्रि पर करें मां के इन मंत्रों का जाप
नवरात्रि पर करें मां के इन मंत्रों का जाप


नई दिल्ली: चैत्र नवरात्रि की शुरूआत में अब कुछ ही दिन रह गये हैं। नवरात्रि के नौ दिनों में नौ रूपों में मां दुर्गा की पूजा की जाती है, जो सभी भक्तों को साधना का मार्ग प्रदान करती है। जिसके द्वारा भक्तों को शक्ति, साहस और सफलता की प्राप्ति की आशा की जाती है।

डाइनामाइट न्यूज़ कि इस खास रिपोर्ट जानिए मां दुर्गा के उन दिव्य मंत्रों के बारे में जिनका जाप करने से माता भगवती की विशेष कृपा होती है।

1. ॐ जयन्ती मंगला काली भद्रकाली कपालिनी। दुर्गा क्षमा शिवा धात्री स्वाहा स्वधा नमोऽस्तुते।।

2. या देवी सर्वभूतेषु शक्तिरूपेण संस्थिता,
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः।।

3. या देवी सर्वभूतेषु लक्ष्मीरूपेण संस्थिता,
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः।।

4. या देवी सर्वभूतेषु तुष्टिरूपेण संस्थिता,
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः।।

5. सर्वमंगल मांगल्ये शिवे सर्वार्थ साधिके।
शरण्ये त्र्यंबके गौरी नारायणि नमोऽस्तुते।।

6. हिनस्ति दैत्येजंसि स्वनेनापूर्य या जगत् ।
सा घण्टा पातु नो देवि पापेभ्यो नः सुतानिव ॥

7. सृष्टि स्तिथि विनाशानां शक्तिभूते सनातनि ।
गुणाश्रेय गुणमये नारायणि नमो स्तुते ॥

माता के इन मंत्रो से मिलते हैं ये लाभ

चैत्र नवरात्रि में मां दुर्गा के मंत्रों का जाप करने से आपको मां दुर्गा की कृपा की प्राप्त होती है। यह आपकी मानसिक और आध्यात्मिक स्थिति को सुधारता है और आपको संतुलित और उत्तेजित बनाने में मदद करता है।

इन मंत्रों का जाप आपके भक्ति मार्ग को और अधिक प्रबल बनाता है। इसके अलावा, यह आपको शांति, स्थिरता, और समृद्धि की प्राप्ति में मदद कर सकता है।

अत्यंत श्रद्धा और निष्ठा के साथ मंत्र जप करने से सभी कष्टों का नाश होता है और जीवन में सुख-शांति की प्राप्ति होती है।










संबंधित समाचार