

चैत्र नवरात्रि कल से शुरू है और अगर आप नवरात्रि का उपवास रख रहे हैं तो उससे पहले ये पूजा सामग्री जरूर खरीद लें। जानने के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की ये स्पेशल रिपोर्ट
नई दिल्लीः कल यानी 30 मार्च से चैत्र नवरात्रि का शुभारंभ होने जा रहा है, जिसमें मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा की जाती है। इस वर्ष नवरात्रि नौ दिन की जगह आठ दिन हैं, क्योंकि द्वितीय और तृतीय नवरात्रि एक दिन में मनाई जाएगी। ऐसे में राम नवमी यानी कन्या पूजा 6 अप्रैल को मनाई जाएगी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, नवरात्रि के पहले दिन भक्त सभी देवियों का आह्नान करते हुए कलश स्थापना करते हैं। इसको लेकर हिंदू धर्म में मान्यता है कि जब घर में कलश स्थापना हो जाता है तब से सुख-समृद्धि आने लगती है। ऐसे में सब छोटी सी भी चूक होने नहीं देते हैं।
यदि आप नवरात्रि का उपवास रख रहे हैं तो आप अभी से तैयारियों में लग जाइए, क्योंकि समय बहुत कम बचा है और काम बहुत अधिक है। ऐसे में आप सबसे पहले पूजा सामग्री की लिस्ट बना लें क्योंकि यह काफी महत्वपूर्ण कार्य जिसमें हर किसी से कुछ ना कुछ छूट जाता है।
अगर आप चैत्र नवरात्रि की पहली पूजा बिना किसी परेशानी से करना चाहते हैं और घटस्थापना की पूजा सामग्री लिस्ट बना रहे हैं तो नीचे हमने पूरी लिस्ट दे रखी है। जो आपकी काफी मदद करेगी। आइए फिर इस लिस्ट पर एक नज़र डालते हैं।
घटस्थापना के लिए पूजा सामग्री
घटस्थापना के लिए आपको एक कलश, जौ बोने के लिए मिट्टी का पात्र, जौ बोने के लिए शुद्ध साफ मिट्टी, जौ या गेहूं, कलश को ढकने के लिए मिट्टी या तांबे का ढक्कन, कलश में रखने के लिए एक सिक्का, पीपल या आम के पत्ते, रोली और कलावा की आवश्यकता होगी।
नवरात्रि पूजन के लिए पूजा सामग्री
नवरात्रि पूजन के लिए आपको गंगाजल, दूर्वा, पीतल, सुपारी, तांबे या स्टील का एक लौटा और रेशेदार ताजा नारियल चाहिए होगा।
देवी मां के श्रृंगार सामान
नवरात्रि के दौरान देवी मां को श्रृंगार सामान चढ़ाएं जाते हैं जिसमें लाल रंग की चुनरी, कुमकुम, लाल बिंदी, लाल चूड़ियां, सिंदूर, मेहंदी, आलता, फूलों या मोतियों की माला और लाल रंग की साड़ी शामिल है।
माता की चौकी सजाने का सामान
माता की चौकी सजाने के लिए आप लाल या पीले रंग का कपड़ा ले सकते हैं और उसे बीछा कर माता रानी की मूर्ति या तस्वीर रख सकते हैं। वहीं, अगर आप आटे की चौक बना रहे हैं तो एक मुट्ठी आटा या चावल के साथ हल्दी मिलाकर भी कर सकते हैं।