​​Raebareli: दिन दिहाड़े महिला से हुई चेन स्नैचिंग, मचा हड़कंप

बाइक सवार दो बदमाशों ने महिला के गले से सोने की चैन और मंगलसूत्र छीनकर मौके से फरार हो गए। जिसके बाद आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 2 February 2025, 5:47 PM IST
google-preferred

रायबरेली: रायबरेली जिले के लालगंज कोतवाली क्षेत्र के गांधी चौराहे के पास रविवार को बाइक सवार दो बदमाशों ने महिला के गले से सोने की चैन और मंगलसूत्र छीनकर मौके से फरार हो गए। जिसके बाद आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। मौजूद लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवादाता के अनुसार आचार्य नगर निवासी रीता शर्मा अपने घर से किसी काम से निकली हुई थी। तभी रास्ते में बाइक सवार दो बदमाशों ने पीछे से आकर महिला के गले से सोने की चेन और मंगलसूत्र छीन कर फरार हो गए। जिससे क्षेत्र में खलबली मच गई। पीड़ित महिला के द्वारा लालगंज कोतवाली में शिकायत पत्र दिया गया है। पुलिस शिकायत पत्र के आधार पर पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। 

पुलिस ने बताया कि आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच शुरू कर दी गई है। जांच के आधार पर बदमाशों की धरपकड़ की जाएगी।