Health: एवियन इंफ्लुएंजा के खतरों से निपटने के लिये केंद्रीय जांच टीम गठित

डीएन ब्यूरो

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने भी केरल में एवियन एन्‍फ्लूएंजा को लेकर एक उच्चस्तरीय केंद्रीय टीम का गठन किया है। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

प्रतीकात्मक छवि
प्रतीकात्मक छवि


नई दिल्ली: केरल में फिर से पक्षियों में एवियन एन्‍फ्लूएंजा रोग तेजी से फैलने के खबरें आ रही है। एवियन एन्‍फ्लूएंजा का रोग पशु-पक्षियों से इंसानों में फैलने की आशंका भी बढ़ती जा रही है। केरल सरकार और स्वास्थ्य विभाग इसको लेकर काफी सतर्क है। अब केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने भी केरल में एवियन एन्‍फ्लूएंजा को लेकर एक उच्चस्तरीय केंद्रीय टीम का गठन किया है, जो वहां जाकर इस रोग का जायजा लेगी और जांच करके सरकार को रिपोर्ट सौंपेगी, ताकि समय रहते इसकी रोकथाम की जा सके।

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय जल्द ही केरल में एक उच्च स्तरीय दल की प्रतिनियुक्ति करने जा रहा है। यह टीम एवियन एन्‍फ्लूएंजा के प्रकोप की विस्तार से जांच करेगी और सिफारिशों के साथ अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। इस दल का नेतृत्‍व क्षेत्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण कार्यालय, बेंगलुरू के वरिष्ठ आरडी डॉ. राजेश केदामणि करेंगे।

केंद्र द्वारा केरल के लिए गठित इस 7 सदस्यीय दल में राष्ट्रीय क्षय रोग और श्वसन रोग संस्थान, नई दिल्ली, राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र, नई दिल्ली, राष्ट्रीय महामारी विज्ञान संस्थान, चेन्नई और अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, नई दिल्ली के विशेषज्ञ शामिल हैं। 

इस टीम की रिपोर्ट और सिफारिशों के आधार पर केंद्र सरकार एवियन इन्फ्लुएंजा के मामलों के प्रबंधन के लिए सार्वजनिक स्वास्थ्य उपायों, प्रबंधन, दिशा निर्देशों और प्रोटोकॉल के संदर्भ में राज्य के स्वास्थ्य विभागों की पूरी सहायता करेगा।

बता दें कि एवियन इन्फ्लूएंजा एक वायरल संक्रमण है, जो कई प्रजातियों के पक्षियों को अपना निशाना बनाता है। यह बीमारी पशु-पक्षियों से इंसानों और इंसानों से पशु-पक्षियों में फैलती है। इसे बर्ड फ्लू भी कहते हैं। प्रकोप बढ़ने पर यह बीमारी जानलेवा साबित होती है।










संबंधित समाचार