CISF में निकली बंपर भर्तियां.. मिलेगी आकर्षक सैलरी, जल्द करें आवेदन
केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल में भर्ती होने का युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। ऐसे युवा जो अब तक सरकारी नौकरी के लिए जीतोड़ मेहनत कर रहे थे उनके लिए CISF ने कई पदों पर आवेदन मांगे है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में पढ़ें आवेदन की पूरी प्रक्रिया..
नई दिल्लीः केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल में भर्ती होने का युवाओं के पास सुनहरा मौका है। CISF ने युवाओं के लिये अस्सिटेंट सब इंस्पेक्टर (Assistant Sub Inspector) पदों के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है और सहायक उप निरीक्षक के 519 पदों के लिये आवेदन आमंत्रित किया है।
आवेदन की अंतिम तारीख 15 दिसंबर 2018 निर्धारित की गई है। इन पदों पर ऐसे उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं जिनके पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान की स्नातक की डिग्री हो। यानी वह उम्मीदवार को ग्रेजुएट है वह इन पदों पर आवेदन के योग्य है। आवेदन के लिये अधिकतम आयु सीमा 35 साल निर्धारित की गई है।
यह भी पढ़ेंः तलाक प्रकरणः तेज प्रताप ने फिर मारी पलटी, अब ऐश्वर्या से तलाक को लेकर कही ये बात..
यह भी पढ़ें |
हाईकोर्ट में युवाओं के लिये निकली बंपर भर्तियां.. मिलेगी आकर्षक सैलरी
साथ ही आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट का भी प्रावधान है। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल मेजर्मेंट. फिजिकल एफिशेंसी टेस्ट और मेडिकल एग्जामिशेन के बाद किया जाएगा। उम्मीदवार को यह ध्यान देने की बात है कि उन्हें एप्लिकेशन फॉर्म के साथ अपने डॉक्यूमेंट्स/सर्टिफिकेट्स की सेल्फ अटेस्टिड फोटोकॉपी भी जमा करनी होगी।
यह भी पढ़ें |
12वीं पास के लिए CISF में निकली बंपर भर्तियां, ऐसे करें आवेदन..
यह भी पढ़ेंः रेलवे ने एक बार फिर निकाली बंपर भर्तियां..जल्द करें आवेदन, मिलेगी आकर्षक सैलरी
लिखित परीक्षा 24 फरवरी 2019 को होगी। इसके नतीजे 18 मार्च 2019 को जारी किए जाएंगे। इन पदों से जुड़ी अधिक जानकारी के लिये उम्मीदवार CISF की आधिकारिक वेबसाइट www.cisf.gov.in पर लॉग इन कर सारी जानकारी जुटा सकते हैं।