यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ का बढ़ा रुतबा, भारत सरकार ने दी जेड प्लस सुरक्षा

डीएन संवाददाता

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और बीजेपी के फायरब्रांड नेता महंथ योगी आदित्यनाथ को भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा दी है।

सुरक्षा घेरे में सीएम योगी आदित्यनाथ
सुरक्षा घेरे में सीएम योगी आदित्यनाथ


नई दिल्ली: जैसी उम्मीद थी, वही हुआ। देश के सबसे बड़े सूबे की कमान संभालने के बाद भारत सरकार ने योगी आदित्यनाथ का रुतबा और बढ़ा दिया है।

गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एक महत्वपूर्ण आदेश जारी किया और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जेड प्लस की सुरक्षा प्रदान कर दी।

यह भी पढ़ें | यूपी विधानसभा सत्र का आखिरी दिन, बिजली के मुद्दे पर आजम खान ने श्रीकांत शर्मा को लताड़ा..

डाइनामाइट न्यूज़ को प्राप्त जानकारी के मुताबिक सीएम योगी की सुरक्षा में सीआईएसएफ के 36 कमांडो, जिनमें चार सब इंस्पेक्टर और एक असिस्टेंट कमांडेंट 24 घंटे तैनात रहेंगे। ये कमांडो अत्याधुनिक हथियारों से लैस होंगे, जो साये की तरह सीएम की सुरक्षा करेंगे।

सीएम योगी को आठ घंटे के शिफ्ट में 12 कमांडो लगातार अपने सुरक्षा घेरे में लिये रहेंगे। इसके अलावा राज्य पुलिस के 450 जवान मुख्यमंत्री के आवास और दफ्तर की सुरक्षा करेंगे। 

यह भी पढ़ें | यूपी विधानसभा में मिला विस्फोटक, बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था

महंथ की हिंदू छवि के कारण उन्हें आतंकवादियों से खतरा है, यही कारण है कि उनकी सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किये गये हैं।


 










संबंधित समाचार