बीजेपी विधायक यह क्या बोल गए, कहा- गौहत्या की तो तुड़वा दूंगा हाथ-पैर
यूपी के सीएम योगी शनिवार को जब गोरखपुर में जोश में होश ना खोने की हिदायत समर्थकों और कार्यकर्ताओं को दे रहे थे। तो ठीक उसी वक्त उनके एक विधायक के मुंह से बिगड़े बोल निकल रहे थे। बीजेपी विधायक विक्रम सैनी एक कार्यक्रम के दौरान कुछ ज्यादा ही जोश में आ गए और विवादित बयान दे बैठे।