तेलुगु नववर्ष उगादि त्योहार की धूम, जानिये इससे जुड़े आयोजन की ये खास बातें

डीएन ब्यूरो

आंध्र प्रदेश के राज्यपाल एस. अब्दुल नजीर और मुख्यमंत्री वाई. एस. जगन मोहन रेड्डी ने बुधवार को राज्य के लोगों को तेलुगु नववर्ष उगादि त्योहार की बधाई दी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

राज्यपाल, मुख्यमंत्री ने दी उगादि त्योहार की बधाई
राज्यपाल, मुख्यमंत्री ने दी उगादि त्योहार की बधाई


अमरावती:आंध्र प्रदेश के राज्यपाल एस. अब्दुल नजीर और मुख्यमंत्री वाई. एस. जगन मोहन रेड्डी ने बुधवार को राज्य के लोगों को तेलुगु नववर्ष उगादि त्योहार की बधाई दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार राज्यपाल ने एक बयान में कहा, ‘‘ उगादि त्योहार के इस पावन अवसर पर, मैं आंध्र प्रदेश के लोगों और दुनियाभर में तेलुगु भाषी लोगों को शुभकामनाएं देता हूं।’’

मुख्यमंत्री रेड्डी ने ट्वीट किया, ‘‘ मैं किसानों के लिए अच्छे दिन और मेरी बहनों के लिए खुशी की कामना करता हूं। सभी क्षेत्र के लोग खुश रहें और राज्य समृद्ध हो।’’

इसके बाद रेड्डी ने वरिष्ठ अधिकारियों और मंत्रियों के साथ भगवान वेंकटेश्वर की पूजा-अर्चना भी की।










संबंधित समाचार