स्वतंत्रता दिवस लोग नये तरीके से मनायें: मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोगों से स्वतंत्रता दिवस को नये तरीके से मनाने और उसे जन उत्सव बनाने की अपील की है ।

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोगों से स्वतंत्रता दिवस को नये तरीके से मनाने और उसे जन उत्सव बनाने की अपील की है।
यह भी पढ़ें: ‘डाइनामाइट न्यूज़ यूपीएससी कॉन्क्लेव 2019’: आईएएस परीक्षा से जुड़ा सबसे बड़ा महाकुंभ
यह भी पढ़ें |
पोम्पियो ने मोदी से की मुलाकात, दोनों ने की द्विपक्षीय मसलों पर बातचीत
अगस्त महीना ‘भारत छोड़ो’ की याद ले कर आता है। मैं चाहूँगा कि 15 अगस्त की कुछ विशेष तैयारी करें आप लोग। आजादी के इस पर्व को मनाने का नया तरीका ढूढें। जन भागीदारी बढ़ाएं। 15 अगस्त लोकोत्सव कैसे बने? जनोत्सव कैसे बने? इसकी चिंता जरुर करें: पीएम @narendramodi #MannKiBaat
— BJP (@BJP4India) July 28, 2019
पीएम मोदी ने अपने दूसरे कार्यकाल में आकाशवाणी पर अपने मासिक कार्यक्रम ‘मन की बात’ की दूसरी कड़ी में आज कहा, “अगस्त महीना ‘भारत छोड़ो’ की याद ले कर आता है। मैं चाहूँगा कि 15 अगस्त की कुछ विशेष तैयारी करें आप लोग। आजादी के इस पर्व को मनाने का नया तरीका ढूढें। जन भागीदारी बढ़ें। 15 अगस्त लोकोत्सव कैसे बने ? जनोत्सव कैसे बने ? इसकी चिंता जरुर करें आप।” (वार्ता)
यह भी पढ़ें |
Mann Ki Baat: पीएम मोदी ने साल के 'मन की बात' के अंतिम संस्करण को किया संबोधित, जानिये क्या-क्या कहा