CDS Helicopter Crash: कैसे हुआ सीडीएस बिपिन रावत का हेलिकाप्‍टर क्रैश, जांच रिपोर्ट तैयार, पढ़िये ये अपडेट

डीएन ब्यूरो

देश के पहले चीफ आफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत की हेलिकॉप्टर दुर्घटना की जांच रिपोर्ट तैयार हो चुकी। उनका हेलिकॉप्टर कैसे क्रैश हुआ, इसके लिये तीनों सेनाओं की जांच टीम गठित की गई थी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

तमिलनाडु में हुआ था सीडीएस विपिन रावत का हेलिकाप्‍टर क्रैश
तमिलनाडु में हुआ था सीडीएस विपिन रावत का हेलिकाप्‍टर क्रैश


नई दिल्‍ली: देश के पहले चीफ आफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत की हेलिकॉप्टर दुर्घटना आखिर कैसे हुई थी, यह तथ्य अब जल्द सामने आने वाला है। सीडीएस विपिन रावत के हेलिकाप्‍टर क्रैश की जांच के लिये तीनों सेनाओं की संयुक्त टीम गठित की गई थी। यह टीम अपनी जांच पूरी कर चुकी है। माना जा रहा है के सेना की जांच टीम सरकार को कल यानि 31 दिसंबर को अपनी रिपोर्ट सौंप सकती है। 

बता दें कि सीडीएस बिपिन रावत का हेलिकाप्‍टर क्रैश के लिये गठित जांच दल का नेतृत्व एयर मार्शल मानवेंद्र सिंह कर रहे हैं। इस टीम में सेना और नौसेना के दो ब्रिगेडियर रैंक के अधिकारी भी शामिल हैं। सरकारी सूत्रों के मुताबिक जांच रिपोर्ट 31 दिसंबर तक सरकार को सौंपे जाने की उम्मीद है।

ताजा जानकारी के मुताबिक अधिकारियों ने इस हासदे की छानबीन करके विस्तृत रिपोर्ट तैयार की है। इसमें ब्लैक बॉक्स से प्राप्त आंकड़ों का गहन विश्लेषण किया गया है। मीडिया रिपोर्टों में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि मामले की प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि दुर्घटना अचानक हुई थी। 

जानकारी के मुताबिक हादसे की छानबीन के लिए मूल उपकरण निर्माताओं की भी मदद मांगी गई थी। भारतीय वायु सेना ने कहा कि रिपोर्ट जमा की जानी बाकी है। इस हादसे में देश ने अपने सबसे वरिष्ठ सैन्य अधिकारी और सबसे लंबे समय तक सेवा करने वाले जनरल को खो दिया था। 










संबंधित समाचार