सीसीटीवी फुटेज में दिल्ली पुलिस के एएसआई को बार-बार चाकू मारता दिखा चोरी का आरोपी

दिल्ली पुलिस को सीसीटीवी कुछ फुटेज मिले हैं जिनमें पश्चिम दिल्ली के मायापुरी इलाके में मोबाइल फोन चुराने के आरोप में पकड़ा गया एक व्यक्ति सहायक उप-निरीक्षक (एएसआई) शंभू दयाल को बार बार चाकू मारता नजर आ रहा है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 10 January 2023, 5:42 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: पुलिस को सीसीटीवी कुछ फुटेज मिले हैं जिनमें पश्चिम दिल्ली के मायापुरी इलाके में मोबाइल फोन चुराने के आरोप में पकड़ा गया एक व्यक्ति सहायक उप-निरीक्षक (एएसआई) शंभू दयाल को बार बार चाकू मारता नजर आ रहा है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

अपराध स्थल से बरामद सीसीटीवी फुटेज में नजर आ रहा है कि चोरी के आरोपी ने जब पुलिसकर्मी पर बार-बार चाकू से वार किए और मुक्के मारे, तब बच्चों सहित कई लोग वहां खड़े थे और यह देख रहे थे। एक महिला और कुछ बच्चों ने पास आकर एएसआई को छुड़ाने की कोशिश की, लेकिन आरोपी ने उन्हें चाकू दिखाया और वे पीछे हट गए।

शुरुआत में दयाल को आरोपी के साथ चलते देखा जा सकता है। फिर जैसे ही पुलिसकर्मी पीछे मुड़ा, उस आरोपी ने अपनी कमीज के नीचे से चाकू निकाल कर उस पर हमला कर दिया। एएसआई ने तुरंत उसे पकड़ लिया और डंडे से पीटना शुरू कर दिया।

सीसीटीवी फुटेज में नजर आ रहा है कि इस दौरान वे सड़क पर गिर जाते हैं और उठ भी जाते हैं। आरोपी फिर से एएसआई को चाकू और मुक्के मारता है। हाथापाई के दौरान घायल पुलिसकर्मी अपना बचाव करने की कोशिश करता है लेकिन आरोपी उसे घूंसा मारता रहता है। आरोपी फिर सड़क पर गिरता है और उठकर भाग जाता है।

मायापुरी पुलिस थाने के एक कर्मचारी को भी आरोपी का पीछा करते और उसे पकड़ते देखा गया।

पुलिस के मुताबिक, मायापुरी फेज वन की झुग्गी में रहने वाली एक महिला ने गत बुधवार को पुलिस में शिकायत की कि एक व्यक्ति ने उसके पति का मोबाइल फोन छीन लिया और उन्हें धमकी भी दी। पुलिस ने कहा कि एएसआई दयाल उस इलाके में पहुंचे जहां शिकायतकर्ता ने आरोपी की पहचान की।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी अनीश को पकड़ लिया गया। उन्होंने बताया कि थाने जाते समय अनीश ने अपनी कमीज के नीचे से चाकू निकाला और दयाल की गर्दन, छाती, पेट और पीठ पर वार कर दिया।

मायापुरी थाने का एक कर्मचारी मौके पर पहुंचा और अनीश को दबोच लिया। अधिकारी ने बताया कि उसे गिरफ्तार कर लिया गया जबकि एएसआई दयाल को अस्पताल ले जाया गया।

पुलिस ने बताया कि चार दिनों तक अस्पताल में जीवन के लिए संघर्ष करने के बाद दयाल ने रविवार को सुबह दम तोड़ दिया।

Published : 
  • 10 January 2023, 5:42 PM IST

Related News

No related posts found.