CBSE के 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित, लड़कियों ने मारी बाजी, नोएडा की मेघना बनीं टॉपर

डीएन ब्यूरो

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबाएसई) ने देश भर आयोजित 12वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिये है। नोएडा की मेघना श्रीवास्तव 499 अंकों के साथ 12वीं की टॉपर बनी। पूरी खबर..

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नई दिल्ली: सीबीएसई ने 12वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिये है। इस बार पिछले साल के मुकाबले परीक्षा परिणाम में सुधार देखने को मिला। पिछले साल पासिंग प्रतिशत 82.02 प्रतिशत था, जो इस बार बढ़कर 83.01 प्रतिशत पहुंच गया और लड़कियां लड़कों से आगे रही। इस बार के रिजल्ट में टॉप 3 में भी लड़कियों ने बाजी मारी है।

499 अंकों के साथ नोएडा की स्टेप बाई स्टेप स्कूल (सेक्टर 132) की मेघना श्रीवास्तव 12वीं की टॉपर बनीं।  498 अंकों के साथ गाजियाबाद की अनुष्का चंद्रा दूसरे नंबर पर रहीं। वहीं तीसरे नंबर पर चाहत बोधराज के साथ अन्य 6 छात्र रहें। इस बार लड़किया ंलड़कों से आगे रही। परीक्षा में 88.31 प्रतिशत छात्राएं पास हुई जबकि 78.99 लड़के सफल हुए।

टॉपरों की सूची

दिव्यांग छात्रों की श्रेणी में 492 अंकों के साथ विजय गणेश ने किया टॉप जबकि 489 अंकों के साथ पूजा कुमारी दूसरे नंबर पर रहीं और लावण्या झा 487 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहे।इस बार परीक्षा में शामिल कुल 2914 दिव्यांग छात्रों में से 2482 छात्र पास हुए।

यह भी पढ़ें | CTET 2021: इस दिन है सीटीईटी की परीक्षा, परीक्षा हॉल में जानें से पहले जान लें नए नियम

इस बार 12वीं की परीक्षा में 11,86,306 विद्यार्थियों और 10वीं की परीक्षा के लिये 16,38,428 छात्रों ने पंजीकरण कराया था। दोनो परीक्षाओं को मिलाकर लगभग 28 लाख छात्रों ने परीक्षा दी। 

12वीं की परीक्षा के लिये देश में 4138 केंद्र और देश के बाहर 71 परीक्षा केंद्र बनाये गये थे। 10 वीं के देश में 4453 और विदेश में 78 केंद्रों पर परीक्षाएं आयोजित की गयी थी। 

परीक्षार्थी सीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.results.nic.in, www.cbseresults.nic.in, www.cbse.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। 

यह भी पढ़ें | CBSE Board Exam 2021 Date: जल्द खत्म होगा लाखों छात्रों का इंतजार, इस दिन बोर्ड परीक्षाओं की डेट का होगा ऐलान

पेपर लीक होने के बाद सीबीएसई ने 12वीं अर्थशास्त्र की परीक्षा 25 अप्रैल को दोबारा आयोजित की थी। इस साल 11 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने 12वीं की परीक्षा दी थी।

 










संबंधित समाचार