CTET Exam: सीबीएसई ने घोषित की सीटीईटी परीक्षा की तिथियां, यहां जानिये पूरा कार्यक्रम

शिक्षक बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिये यह खबर बेहद जरूरी है। लंबे समय से सेंट्रल टीचर एलिजिबिलटी टेस्ट की तिथियों का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिये परीक्षा का पूरा कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। पढ़िये पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 19 October 2021, 12:09 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: शिक्षक बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिये यह खबर बेहद जरूरी है। लंबे समय से कई उम्मीदवार सेंट्रल टीचर एलिजिबिलटी टेस्ट (CTET) की अधिसूचना जारी होने का इंतजार कर रहे थे। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने अब सेंट्रल टीचर एलिजिबिलटी टेस्ट (CTET) का पूरा कार्यक्रम घोषित कर दिया है। सीबीएसई द्वारा 16 दिसंबर से 13 जनवरी कर देशभर में सीटीईटी परीक्षा का आयोजन किया जायेगा। 

इसके साथ ही जिन्होंने अभी तक सीटीईटी 2021 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं किया है, वे मंगलवार तक सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन एप्लिकेशन फॉर्म भर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन पत्र में 28 अक्टूबर से 3 नवंबर 2021 तक सुधार किया जा सकता है। 
 

सीटीईटी परीक्षा सीबीटी (कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट) पर आधारित होगी। परीक्षा के लिये ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 20 सितंबर से शुरू हो चुकी है।