CBSE Board Exam 2021 Cancel: सीबीएसई 12वीं बोर्ड की परीक्षा रद्द, पीएम मोदी की बैठक में फैसला

डीएन ब्यूरो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सीबीएसई 12वीं बोर्ड की परीक्षा रद्द करने का निर्णय ले लिया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा पर सस्पेंस खत्म
सीबीएसई बोर्ड परीक्षा पर सस्पेंस खत्म


नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सीबीएसई 12वीं बोर्ड की परीक्षा रद्द करने का निर्णय ले लिया गया है। कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार ने लंबी चर्चा और मंथन के बाद इस साल की 12वीं की बोर्ड परीक्षा रद्द करने का फैसला लिया। अब 10वीं की तरह ही 12वीं की परीक्षा भी कैंसिल कर दी गई है। इसके साथ ही देश के लाखों छात्रों और अभिभावकों का 12वीं परीक्षा को लेकर जारी असमंजस खत्म हो गया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस पर मंगलवार को एक लंबी बैठक के बाद फैसला लिया। इस बैठक में सीबीएसई के वरिष्ठ अधिकारी, शिक्षा सचिव,  केंद्रीय मंत्रियों समेत कई स्टेक होल्डर्स भी शामिल थे। सरकार की इस घोषणा और फैसले के साथ ही देश के लाखों छात्रों का सस्पेंस खत्म हो गया है। देश के छात्र 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के संबंध में किसी आधिकारिक घोषणा का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे।  

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा को लेकर आज दोपहर में फैसला होना था लेकिन केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल की आज सुबह अचानक तबियत खराब हो गई थी और इलाज के लिये वे दिल्ली एम्स में भर्ती हो गये। जिसके बाद शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में 12वीं बोर्ड परीक्षाओं को लेकर एक बड़ी बैठक की गई। 

इस बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने परीक्षाएं आयोजित करने के विकल्‍प और परीक्षाएं रद्द करने के विकल्‍प दोनों पर ही अधिकारियों के साथ विचार किया।  CBSE बोर्ड ने पिछले सप्‍ताह हुई केंद्रीय मंत्रियों की बैठक में परीक्षा आयोजित करने के दो विकल्‍प सुझाए थे। पहला विकल्‍प था सभी विषयों की परीक्षा घटे हुए एग्‍जाम पैटर्न पर आयोजित करना, और दूसरा विकल्‍प था केवल महत्‍वपूर्ण विषयों की परीक्षा आयोजित करना। परीक्षा को लेकर पीएम मोदी की इस बैठक में आखिरकार सरकार ने बोर्ड परीक्ष रद्द करने का अंतिम निर्णय ले लिया गया। 

बता दें कि सीबीएसई की 12वीं बोर्ड परीक्षा को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई थी। इस मामले पर कल (31 मई) सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से परीक्षाओं पर निर्णय लेने के लिए 2 दिनों का समय मांगा था। सुप्रीम कोर्ट ने शिक्षा मंत्रालय को गुरुवार 03 जून तक अपना अंतिम निर्णय देने को कहा है।

यह भी पढ़ें | CBSE 12th Board Exam: सीबीएसई 12वीं बोर्ड एग्जाम रद्द होंगे या नहीं? जानिये यह बड़ा अपडेट

बोर्ड़ परीक्षा पर निर्णय या घोषणा से पहले शिक्षामंत्री रमेश पोखरिया की आज सुबह तबीयत बिगड़ गई और वे इलाज के एम्स में भर्ती हैं। ऐसे में बोर्ड परीक्षा को लेकर असमंजस फिर पैदा हो गया था। जिसके बाद पीएम मोदी की अध्यक्षता में आयोजित लंबी बैठक के बाद सीबीएसई 12वीं की परीक्षा को रद्द करने की घोषणा की गई।










संबंधित समाचार