जानिए कब आएगा CBSE बोर्ड के 10वीं और 12वीं का रिजल्ट

डीएन संवाददाता

सीबीएसई के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक 12वीं का रिजल्ट 25 मई तक घोषित किया जा सकता है। इसके साथ ही 2 दिन बाद 10वीं क्‍लास का रिजल्‍ट जारी किया जाएगा।

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नई दिल्ली: CBSE के 12वीं के स्‍टूडेंट्स के रिजल्‍ट का इंतजार जल्‍द ही खत्‍म हो सकता है। खबरों की माने तो 12वीं की बोर्ड परीक्षा का परिणाम 24 से 27 मई को आ सकता है। इसके साथ ही दो दिन बाद 10वीं क्‍लास का रिजल्‍ट जारी किया जाएगा।

सीबीएसई ने एक अहम फैसले में मॉडरेशन नीति को खत्म करने की घोषणा की है। इसके तहत छात्रों को मुश्किल सवालों के लिए ग्रेस अंक दिए जाते रहे हैं। मॉडरेशन नीति के अनुसार, छात्राओं को खास प्रश्नपत्र में सवालों के कठिन प्रतीत होने पर 15 प्रतिशत अतिरिक्त अंक दिए जाते थे। हालांकि अगर कोई छात्र कुछ नंबर से परीक्षा पास करने से रह जाता है तो ऐसे में ग्रेस अंक देकर पास करने का प्रावधान जारी रहेगा।

फाइल फोटो

CBSE के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि 12वीं का रिजल्ट 25 मई तक घोषित किया जा सकता है। CBSE अपनी ओर से पूरी कोशिश कर रहा है कि रिजल्ट आने में देरी न हो और छात्रों को एडमिशन में किसी समस्या का सामना न करना पड़े।










संबंधित समाचार